डोनाल्ड ट्रंप अब नहीं चलाएंगे हिलेरी क्लिंटन पर मुक़दमा

अपने कैंपेन के दौरान ट्रंप समर्थकों से 'लॉक हर अप' लगवाते थे और क्लिंटन को 'क्रूकेड हिलेरी' कह कर पुकारते थे।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप अब नहीं चलाएंगे हिलेरी क्लिंटन पर मुक़दमा

फाइल फोटो

चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही हिलेरी क्लिंटन को जेल भेजने का वादा कर चुके हों, लेकिन अब उनका इरादा बदल गया लगता है। उनके कैंपेन मेनेजर केलियन कॉनवे ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन पर मुक़दमा नहीं चलाया जाएगा। अपने कैंपेन के दौरान ट्रंप समर्थकों से 'लॉक हर अप' के नारे लगवाते थे और क्लिंटन को 'क्रूकेड हिलेरी' कह कर पुकारते थे।

Advertisment

ट्रंप ने बहस के दौरान कहा था कि हिलेरी ने विदेश मंत्री के रहते हुए महत्वपूर्ण ई-मेल के लिए प्राइवेट सर्वर का इस्तेमाल किया था, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता था। रिपब्लिकन उम्मीद्वार ने कहा था कि यदि वो चुनाव जीते मामले में स्पेशल प्रोसिक्यूटर नियुक्त करेंगे।

यह भी पढ़ें: यदि चुनाव जीता तो ईमेल मामले में हिलेरी को भेजूंगा जेल, बोले ट्रंप 

हांलांकि चुनाव जीतने के बाद ट्रंप के सुर बदल गए। परिणाम आने के बाद उन्होंने कहा कि हिलेरी ने अच्छा मुकाबला किया और उन्होंने हिलेरी को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी है। ट्रंप ने कहा था, "हिलेरी ने फोन कर मुझे बधाई दी। हिलेरी ने देश की बहुत सेवा की है। मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। अब हम अमेरिकन सपने को पूरा करेंगे।"

Source : News Nation Bureau

Hillary Clinton Donald Trump US election 2016
      
Advertisment