जमात उद दावा का मुखिया और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफीज सईद ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को नस्लभेद की जीत बताया है। सईद ने कहा कि इस चुनाव में समझदारी, सहनशीलता, अक्ल और इल्म की हार हुई है। जबकि नस्लभेद और अज्ञानता की हार हुई है।
पाकिस्तानी अखबार दि नेशन के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार हाफिज ने कहा, 'अल्लाह ने ट्रंप के रूप में अमेरिका को अंदरूनी मसलों में उलझा दिया है।'
हाफीज ने ये भी कहा कि पूरी दुनिया ने ट्रंप की जीत पर हैरानी जताई है। बकौल हाफीज अमेरिक ने पूरी दुनिया के साथ अन्याय किया है और मुस्लिमों की हत्या की है। अब अल्लाह अमेरिका को सजा देना चाहता है। हाफीज ने ये भी कहा कि सभी मुस्लिम देशों को एक साथ आना चाहिए और खुद को मजबूत करना चाहिए।
कश्मीर का जिक्र करते हुए हाफीज ने कहा, 'हम सभी को कश्मीर और फिलिस्तीन के मुद्दे पर कायम रखना चाहिए।'
HIGHLIGHTS
- आतंकी हाफिज के बोल- अमेरिकी चुनाव में नस्लभेद जीता
- हाफिज बोला, 'अल्लाह देगा अमेरिका को सजा'
Source : News Nation Bureau