सीरिया रासायनिक हमले पर ट्रंप ने रुस-इरान को चेताया, कहा- गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

ट्रंप ने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इरान को इस हमले के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए चेताया कि अगर उन्होंने सीरिया के राष्ट्रपति 'जानवर' बशर अल-अशद का साथ नहीं दिया होता तो आज ये हमला नहीं होता।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सीरिया रासायनिक हमले पर ट्रंप ने रुस-इरान को चेताया, कहा- गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति

सीरिया के पूर्वी गोता के विद्रोहियों के कब्जे वाले अंतिम शहर डौमा में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

Advertisment

इतना ही नहीं ट्रंप ने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इरान को इस हमले के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए चेताया कि अगर उन्होंने सीरिया के राष्ट्रपति 'जानवर' बशर अल-अशद का साथ नहीं दिया होता तो आज ये हमला नहीं होता।

ट्रंप ने ट्वीटर पर चेतावनी देते हुए कहा, 'इस 'जानवर' के कुकृत्य के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन और इरान ज़िम्मेदार हैं और उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।'

ट्रंप ने आगे धमकाते हुए कहा, 'सीरिया को चारो तरफ से घेर लिया गया है और फिलहाल वहां मानवीय सहायता भेजी जा रही है।

वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा, 'यदि बराक ने डर बना कर रखा होता तो आज वो 'जानवर असाद' इतिहास बन गया होता।'

बता दें कि शनिवार को रासायनिक हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई थी। इस बारे में डॉक्टरों और बचाव कर्मियों ने रविवार को जानकारी दी।

एक निजी समाचार चैनल के मुताबिक, स्वयंसेवी बचाव दल व्हाइट हेलमेट्स ने ग्राफिक तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें शनिवार को हुए हमले के बाद बेसमेंट में पड़े कई शव नजर आ रहे हैं। इसमें कहा गया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

कई मेडिकल, निगरानी व कार्यकर्ता समूहों ने रासायनिक हमले के बारे में जानकारी दी है, लेकिन इनके आंकड़ों में भिन्नता है और क्या घटित हुआ था यह निर्धारित होना अभी बाकी है।

विपक्ष समर्थक गोता मीडिया सेंटर ने कहा कि 75 से अधिक लोगों का दम घुट गया, जबकि हजारों लोगों को सांस लेने में तकलीफ से जूझना पड़ा। इसने आरोप लगाया कि हेलीकॉप्टर से विषाक्त नर्व एजेंट सरीन से युक्त बैरल बम गिराया गया।

सीरियाई अस्पतालों के साथ काम करने वाली एक अमेरिकी चैरिटी संस्था यूनियन मेडिकल रिलीफ ने बीबीसी को बताया कि दमिश्क रूरल स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने 70 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

और पढ़ें- सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमला, 70 लोगों की मौत

Source : News Nation Bureau

Syrian government Vladmir Putin iran Donald Trump Bashar Al-Assad syria Syria Chemical Attack chemical attack Russian president
      
Advertisment