/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/02/46-DonaldTrump.jpg)
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने अमेरिका के बाहर नौकरी देने की कोशिश की तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। ट्रंप ने कहा कि अब अगर कोई कंपनी अमेरिका से बाह जाती है तो उन्हें इसकी सजा भुगतनी होगी।
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने नौकरियों के मसले को उठाते हुए संरक्षणवादी नीतियों को अपनाए जाने की वकालत की थी। ट्रंप ने कहा, 'कंपनियों बेहतर डील की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य में जा सकती हैं लेकिन अब देश छोड़कर जाने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना होगा।'
ट्रंप के संरक्षणवादी नीतियों की वकालत किए जाने और फिर उनके राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अमेरिकी बॉन्ड दरों में तेजी आई है। अमेरिकी बॉन्ड दरों में बढ़ोतरी के बाद उभरती अर्थव्यवस्थाओं से निवेश निकल रहा है। पिछले कुछ महीनों के दौरान भारत समेत अन्य एशियाई अर्थव्यवस्थाओं से निवेशक पैसा निकालकर अमेरिकी बॉन्ड और स्टॉक में लगा रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों को नौकरियां बाहर भेजे जाने को लेकर धमकी दी है
- ट्रंप ने कहा कि अगर कोई कंपनी अमेरिका से नौकरी बाहर ले जाती हैं तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा
Source : News State Buraeu