logo-image

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन सीमा पर शांति बहाली का वादा किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन की सीमा पर शांति बहाल करने का वादा किया

Updated on: 05 Feb 2017, 04:16 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन की सीमा पर शांति बहाल करने का वादा किया है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको के साथ शनिवार को बेहद सकारात्मक बातचीत हुई और दोनों के बीच रूस के साथ यूक्रेन के पुराने संघर्ष समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

ट्रंप ने कहा, 'हम सीमा पर शांति बहाली के लिए यूक्रेन, रूस और अन्य सभी पक्षों के साथ मिकर काम करेंगे।' पत्रिका 'हिल' की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं ने निकट भविष्य में मुलाकात की संभावना पर भी चर्चा की।

और पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप को झटका, 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों की एंट्री पर लगे बैन को कोर्ट ने रद्द किया

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब पिछले सप्ताह रूस समर्थित अलगाववादी गुटों के साथ यूक्रेनी बलों के संघर्ष के बाद पूर्वी यूक्रेन में स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन के अलावा इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंटिलोनी के साथ भी फोन पर बातचीत की और नाटो के प्रति सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई। ट्रंप ने प्रधानमंत्री पाओलो को मई में होने वाला जी-7 सम्मेलन में भाग लेने का आश्वासन दिया।

और पढ़े: अमेरिका की अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्रैवल बैन फैसले पर रोक लगाई