logo-image

ट्रंप और पुतिन ने सीरिया युद्ध को खत्म करने के लिए फोन पर की बात

माना जा रहा है कि ट्रंप और पुतिन नॉर्थ कोरिया की चुनौती से निपटने के लिए एक साथ खड़े हो रहे हैं।

Updated on: 03 May 2017, 12:42 PM

नई दिल्ली:

सीरिया युद्ध को खत्म करने के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई है।

व्हाइट हाउस ने इस बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा, 'सीरिया युद्ध को खत्म करने और उत्तर कोरिया में खतरनाक स्थिति को सुलझाने के तरीके खोजने के मुद्दे पर ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत हुई। ये बतचीत बहुत अच्छी रही।'

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन सीरिया में पिछले 6 साल से जारी गृहयुद्ध का अंत चाहते हैं। पुतिन और ट्रंप इस बात पर एकमत हैं कि सीरिया का संकट अब खत्‍म करना होगा।

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बताया, 'अपनी बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने पूरे पश्चिमी एशिया से आतंकवाद उन्मूलन के लिए एकसाथ मिलकर काम करने पर चर्चा की और उत्तर कोरिया की बेहद खतरनाक स्थिति को सुलझाने के सर्वश्रेष्ठ तरीकों के बारे में भी बात की।'

ये भी पढ़ें- आरटीआई में हुआ ख़ुलासा, IRCTC ने 100 ग्राम दही के लिए चुकाये 972 रुपए, तीन अधिकारी सस्पेंड

माना जा रहा है कि ट्रंप और पुतिन नॉर्थ कोरिया की चुनौती से निपटने के लिए एक साथ खड़े हो रहे हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन इस बात पर सहमत हुए कि सीरिया में चल रहा संकट बहुत लंबा समय ले चुका है और सभी पक्षों को हिंसा खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए।'

बता दें कि पिछले महीने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने विरोधियों पर रासायनिक हमला किया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद बशर अल-असद के एयरबेस पर अमेरिका की ओर से मिसाइल हमले किए गए। इससे अमेरिका और रूस के बीच तल्खियां काफी बढ़ गई थीं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के सरकारी आवास पर हुए हमले की घटना में एएसआई निलंबित

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें