अमेरिका ने 11 देशों के शरणार्थियों पर लगे प्रतिबंध को हटाया

डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने कुछ शर्तों के साथ शरणार्थियों का प्रवेश कार्यक्रम मंगलवार को फिर शुरू करने की अनुमति दी।

डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने कुछ शर्तों के साथ शरणार्थियों का प्रवेश कार्यक्रम मंगलवार को फिर शुरू करने की अनुमति दी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अमेरिका ने 11 देशों के शरणार्थियों पर लगे प्रतिबंध को हटाया

अमेरिका ने 11 देशों के शरणार्थियों पर लगे प्रतिबंध को हटाया (फोटो-IANS)

अब 'उच्च जोखिम' (हाई रिस्क) वाले 11 देशों के नागरिक बतौर शरणार्थी अमेरिका जा सकेंगे। डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने कुछ शर्तों के साथ शरणार्थियों का प्रवेश कार्यक्रम मंगलवार को फिर शुरू करने की अनुमति दी।

Advertisment

हालांकि नए नियमों के तहत 11 देशों के नागरिकों की पहले से और अधिक कठोरता से जांच होगी। होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टजेन नीलसन ने कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि हम जानें की कौन अमेरिका में आ रहा है।'

आपको बता दें कि अमेरिका में ट्रंप ने सत्ता में आते ही शरणार्थी नियमों में बदलाव किये थे और अमेरिका आने वालों की संख्या लगभग आधी कर दी थी। और पिछले साल अक्टूबर में 11 देशों के शरणार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी ती।

आपको बता दें कि बराक ओबामा ने 2017 के लिए 1,10,000 शरणार्थियों की सीमा तय की थी।

अमेरिका ने अपने प्रतिबंधित सूची में 11 देशों के नाम का जिक्र नहीं किया है। लेकिन समझा जाता है कि इसमें 10 मुस्लिम बहुल देश और उत्तर कोरिया शामिल है।

शरणार्थी समूह के मुताबिक, 11 देशों में मिस्र, ईरान, इराक, लीबिया, माली, उत्तरी कोरिया, सोमालिया, दक्षिण सूडान, सूडान, सीरिया और यमन शामिल है।

और पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, पाक को 203 रनों से हराया

Source : News Nation Bureau

Donald Trump refugee countrie
      
Advertisment