Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप ने बिना चश्मा लगाए देखा सूर्य ग्रहण, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे हुए ट्रोल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बिना चश्मे के सूर्य ग्रहण देखा और इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप ने बिना चश्मा लगाए देखा सूर्य ग्रहण, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे हुए ट्रोल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisment

2017 के दूसरे और सबसे लंबे सूर्य ग्रहण की चर्चा होने के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति भी चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने बिना चश्मे के सूर्य ग्रहण देखा और इस वजह से वह  सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं।

ग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों ने कई बार चेतावनी दी थी कि ऐसा करने से आखों को स्थाई तौर पर नुकसान हो सकता है।

'द गार्डियन' की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप एक तस्वीर में व्हाइट हाउस की बालकनी में पत्नी मेलानिया व बेटे बैरन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर में ग्रहण देखने के विशेष चश्मों को पहनने से पहले ही ट्रंप अधखुली निगाहों से आसमान की ओर देख रहे हैं।

वहीं, इस दौरान एक सहायक ने घटना की तस्वीर लेने से मना किया, लेकिन तब तक यह घटना कैमरे में कैद हो चुकी थी और तेजी से इंटरनेट पर साझा होने लगी थी।

तस्वीर साझा करते ही यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गयी और सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा, डोनाल्ड ट्रंप खुद को समझाने की कोशिश कर रहे है कि वह चश्मे के बिना ग्रहण को देख सकते है।

एक और यूजर ने लिखा, 'जैसा ही उन्होंने ऐसा किया, नीचे से भीड़ में से कोई व्यक्ति चिल्लाया 'देखो मत।'

और पढ़ें: शरीफ के पाकिस्तान छोड़कर भागने की आशंका, एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में नाम डालने की उठी मांग

एक यूजर ने लिखा, वैज्ञानिक: क्लाइमेट चेंज वास्तविक है ट्रंप: क्लाइमेट चेंज एक धोखा है! वैज्ञानिक: सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को न देखें ट्रंप:

एक यूजर ने लिखा,मैं चाहती हूं कि कोई मुझे ऐसे ही देखें जिस तरह से ट्रंप ग्रहण को देख रहे है'

एक और यूजर ने लिखा,'वो बड़ा पीला सा एक सूरज है'

इस तस्वीर को 'न्यूयार्क डेली न्यूज' ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित किया है।

इस घटना को हालांकि हर किसी ने व्यंग्य के तौर पर नहीं लिया है। 'फॉक्स न्यूज' के एंकर ट्रकर कार्लसन ने कहा कि वह ट्रंप के अंदाज से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह शायद किसी भी राष्ट्रपति द्वारा कभी भी की गई सबसे प्रभावशाली चीज है।

और पढ़ें: ट्रिपल तलाक पर SC के फैसले के बाद स्थिति की निगरानी के लिए राज्यों को एडवाइजरी जारी करेगा गृह मंत्रालय

Source : IANS

Donald Trump twitter troll Solar Eclipse
Advertisment
Advertisment
Advertisment