डेविड बर्नहार्ट बनेंगे अमेरिका के नये गृहमंत्री, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया समर्थन

ट्रंप ने बताया कि जल्द ही उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
डेविड बर्नहार्ट बनेंगे अमेरिका के नये गृहमंत्री, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह गृह मंत्रालय के नेतृत्व के लिए कार्यवाहक गृह मंत्री डेविड बर्नहार्ट को नामित करेंगे। 49 वर्ष के डेविड कार्यवाहक के तौर पर गृह मत्रालय को संभाल रहे हैं. बर्नहार्ट पूर्व गृह मंत्री रेयान जिंके की जगह लेंगे. बता दें कि बर्नहार्ट इसके पहले भी रेयान के सहायक के रुप में काम कर चुके हैं. ट्रंप ने सोमवार दोपहर ट्विटर पर लिखा, "डेविड जब से आए हैं उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है". ट्रंप ने बताया कि जल्द ही उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी.

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीनेट अगर डेविड के नाम की मंजूरी देती है तो वो रेयान जिंके का स्थान लेंगे जिन्होंने नैतिक जांच के चलते दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल 2017 में एजेंसी के उप मंत्री के लिए डेविड को नामित किया था और सीनेट ने कुछ महीनों बाद उनकी पुष्टि कर दी थी.

वहीं, ट्रप के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पर्यावरण संगठन 'फ्रेंड्स ऑफ द अर्थ' ने सीनेट से जीवाश्म ईंधन लॉबिस्ट के रूप में डेविड बर्नहार्ट द्वारा किए गए कई अनैतिक कार्यो को उजागर करने का आग्रह किया है.

संगठन ने एक बयान में कहा, "सीनेट को डेविड का नाम खारिज कर देना चाहिए क्योंकि वह निस्संदेह अपने जीवाश्म ईंधन उद्योगों के मित्रों को अमेरिकी नागरिकों और हमारे पर्यावरण के ऊपर रखेंगे."

World News Interior Secretary David Bernhardt US Politics Donald Trump
      
Advertisment