अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने एक साक्षात्कार में राष्ट्रपति के रुप में वेतन न लेने की बात कही। उन्होंने कहा राष्ट्रपति को मिलने वाला सालाना चार लाख अमेरिकी डॉलर का वेतन नहीं लेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोई छुट्टी भी नहीं लेने की बात कही।
ट्रंप ने कहा, 'मैं तनख्वाह नहीं लेने वाला। मुझे लगता है, कानूनन मुझे कम से कम एक डॉलर वेतन लेना ही होगा,इसलिए मैं एक डॉलर ही लूंगा। ट्रंप ने कहा की उन्हें यह भी नहीं मालूम की अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी कितनी है। वहीं छुट्टी को लेकर उन्होंने कहा, बहुत काम करना है ऐसे में हम ज्यादा छुट्टी नहीं लेंगे।'
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 218 के मुकाबले 276 वोटों से हराकर रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने है।
Source : News Nation Bureau