डोनाल्ड ट्रंप ने अब WTO से अमेरिका को अलग करने की दी धमकी, नीतियों में की बदलाव की मांग

डोनाल्ड ट्रंप ने WTO को चेतावनी दी है कि वह जिस तरह से अमेरिका के साथ व्यवहार करता है, अगर इसमें बदलाव नहीं किया तो वह अमेरिका को इस संगठन से अलग कर देंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप ने अब WTO से अमेरिका को अलग करने की दी धमकी, नीतियों में की बदलाव की मांग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) को चेतावनी दी है कि वह जिस तरह से अमेरिका के साथ व्यवहार करता है, अगर इसमें बदलाव नहीं किया तो वह अमेरिका को इस संगठन से अलग कर देंगे। बीबीसी ने शुक्रवार को ब्लूमबर्ग को दिए ट्रंप के साक्षात्कार के हवाले से बताया, 'अगर वे हमें आगे बढ़ने नहीं देते, तो मैं डब्ल्यूटीओ से अलग हो जाऊंगा।'

Advertisment

विश्व व्यापार के लिए नियम प्रदान करने और देशों के बीच विवादों को हल करने के लिए डब्ल्यूटीओ की स्थापना की गई थी।

बीबीसी के मुताबिक, संरक्षणवादी नीतियों को बढ़ावा देने वाले ट्रम्प का कहना है कि संगठन ने अमेरिका के साथ गलत व्यवहार किया है।

उन्होंने संगठन से अमेरिका के अलग होने की संभावना को लेकर चेतावनी दी, जो राष्ट्रपति की व्यापार नीतियों और डब्ल्यूटीओ की खुली व्यापार प्रणाली के बीच संघर्ष को दर्शाती है।

अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटारा प्रणाली में नए न्यायाधीशों के चयन को भी अवरुद्ध कर दिया है, ताकि वह इसके निर्णय जारी करने की क्षमता को प्रभावित कर सके।

और पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप का मीडिया पर हमला, सीएनएन अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग

ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले भी डब्ल्यूटीओ पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते रहे हैं। 2017 में, ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा था, 'डब्ल्यूटीओ को सभी को लाभ पहुंचाने के लिए स्थापित किया गया था, लेकिन हम डब्ल्यूटीओ में लगभग सभी मुकदमे हार जाते हैं।'

Source : IANS

Trump Trade Policy usa trade policy अमेरिकी व्यापा world trade organisation Donald Trump USA America trump threatens to quit wto डब्ल्यूटीओ डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका
      
Advertisment