US: ‘दो-दो राष्ट्रपति उम्मीदवारों को एक साथ हराने का मौका, जिंदगी में एक बार मिलता है’ डोनाल्ड ट्रंप की टीम का कटाक्ष

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है. जो बाइडन ने कमला का समर्थन किया है. ट्रंप की प्रचार टीम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ट्रंप ने बाइडन को मात दी और अब कमला हैरिस को भी हराएंगे.

author-image
Publive Team
New Update
Donald Trump

Donald Trump( Photo Credit : Social Media)

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान से अपना नाम वापस ले लिया है. बाइडन ने कमला हैरिस का समर्थन किया है. मामले में डोनाल्ड ट्रंप की प्रचान टीम ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि एक साल में दो-दो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को हराने का मौका जीवन में एक बार ही मिलता है. ऐसा मौका बहुत अनोखा होता है. उन्होंने कहा कि इतना अनोखा मौका ट्रंप को इस बार मिला है. डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार अभियान टीम ने दावा किया कि ट्रंप की वजह से ही बाइडन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ ने अपना नाम वापस ले लिया है. 

Advertisment

बाइडन की तरह कमला को भी मात देंगे ट्रंप: प्रचार टीम
ट्रंप की प्रचार टीम ने अपने बयान में कहा कि तीन सप्ताह पहले अटलांटा में हुई पहली डीबेट में ट्रंप ने बाइडन को पछाड़ दिया था. इसी वजह से उन्हें राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़नी पड़ी. ट्रंप ने बाइडन को जिस तरह से राष्ट्रपति चुनाव अभियान से बाहर किया. ठीक वैसे ही ट्रंप कमला हैरिस को भी चुनाव में मात देंगे. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने दावा किया कि विभिन्न सर्वेक्षणों में ट्रंप कमला हैरिस से कहीं अधिक आगे हैं. उन्होंने कहा कि पेनेसिल्वेनिया, एरिजोना. मिसिगन और विस्कॉन्सिन में ट्रंप को भारी बढ़त प्राप्त है. 

अभियान वापस लेते वक्त भावुक हुए बाइडन
बाइडन ने एक्स पर एक पोस्ट करके अपना नाम वापस लेने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल के बाकी के समय में अपना कर्तव्य पूरा करेंगे. अमेरिका के लोगों को संबोधित करते हुए बाइडन भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि आपकी सेवा करना ही मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान है.

इन वजहों के चलते बाइडन ने वापस लिया नाम
बाइडन के राष्ट्रपति अभियान से नाम वापस लेने के कई कारण हैं. पहला- ट्रंप जो बाइडन पर भारी साबित हुए. पहली प्रेसिडेंशियल डीबेट के बाद बाइडन की किरकिरी होने लगी थी. दूसरा- उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठने लगे थे. तीसरा- चुनाव में उनका लगातार खराब प्रदर्शन. 

Source :

joe-biden US Elections Election campaign US Presidential Election 2020 US Politics Donald Trump US Election 2024 Kamala Harris US Election
      
Advertisment