भारी नुकसान से बचने के लिए अब उठाना होगा ये कदम, डोनाल्ड ट्रंप का सुझाव

अमेरिका वायरस ट्रंप अर्थव्यवस्था

अमेरिका वायरस ट्रंप अर्थव्यवस्था

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण भारी नुकसान झेलने वाली अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सुरक्षित और चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का समर्थन किया. देश की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी घरों में सिमटी हुई है. देश में सामाजिक दूरी समेत अन्य सख्त कदम एक मई तक लागू हैं. ट्रंप ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि यह सब एक मई के बाद भी जारी रह सकता है लेकिन उन्होंने अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलने की आवश्यकता की जोरदार पैरवी की.

Advertisment

कुछ आकलनों के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों में 2.6 करोड़ से अधिक अमेरिकियों ने बेरोजगारी भत्तों के लिए आवेदन किया है और यह संख्या जल्द ही चार करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष दोनों ने ही 2020 में अमेरिका में नकारात्मक वृद्धि का अनुमान जताया है. राष्ट्रपति ने कहा, ‘अमेरिका को गति देने के लिए हर नागरिक को सतर्कता बरतने की जरूरत है और हम सब यह जानते हैं कि अच्छे तरीके से साफ-सफाई रखकर, सामाजिक दूरी बनाकर और चेहरे को ढंककर इससे जीत सकते हैं.’

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को धोबिया पछाड़ दे रहा भारत, ये आंकड़े तो यही कहते हैं

ट्रंप ने कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था को सुरक्षित और चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलना उत्साहजनक रहेगा लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम किसी भी तरीके से कोई ढिलाई बरते. अपने देश को फिर से पटरी पर लाने के लिए लगातार एहतियात बरतना आवश्यक है.’ उन्होंने बताया कि 23 राज्यों में नए मामले कम हुए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को धोबिया पछाड़ दे रहा भारत, ये आंकड़े तो यही कहते हैं

सबसे अधिक मामले आ रहे थे तो 40 प्रतिशत अमेरिकी काउंटी में नए मामलों में तेजी से गिरावट आ रही थी. इसके साथ ही 46 राज्यों ने कोरोना वायरस जैसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोविड-19 के लिए टीका बनाने के बेहद करीब है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस के अनुसार आंकड़ों में न्यूयॉर्क मेट्रो क्षेत्र, न्यूजर्सी, कनेक्टिकट, डेट्रोइट और न्यू ओर्लींस में प्रगति के संकेत दिख रहे हैं. पेंस कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस कार्य बल का नेतृत्व कर रहे हैं।.ने बताया कि 16 राज्यों ने अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की योजनाएं जारी कर दी है.

corona corona news Donald Trump corona-virus America
Advertisment