कोरोना संक्रमण पर डोनाल्ड ट्रंप के तेवर कड़े, कहा- 'अमेरिका पर हमला है, यह कोई फ्लू नहीं था'

कोविड-19 (COVID-19) के कारण देश में आए संकट से निपटने की कोशिश कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि देश पर 'हमला' हुआ था.

कोविड-19 (COVID-19) के कारण देश में आए संकट से निपटने की कोशिश कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि देश पर 'हमला' हुआ था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Donald Trump

वायरस से निपटने की अक्रामक रणनीति रंग ला रही है.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कोविड-19 (COVID-19) के कारण देश में आए संकट से निपटने की कोशिश कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि देश पर 'हमला' हुआ था. अमेरिका में कोराना वायरस (Corona Virus) से 47,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं ओर 8,52,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में दैनिक संवाददाता सम्मलेन में कहा, 'हम पर हमला हुआ. यह हमला (Attack) था. यह कोई फ्लू (FLU) नहीं था. कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं देखा, 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था.' वह कई हजार अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेजों के परिणामस्वरूप बढ़ते अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण के बारे में किए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः LOCKDOWN : देश के सरपंचों से आज संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हुंकार भर कहा-हम फिर उठ खड़े होंगे
उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन वैश्विक महामारी से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए लोगों और उद्योगों की मदद के लिए सामने आया है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. क्या है? मुझे हमेशा हर चीज की चिंता रहती है. हमें इस समस्या से पार पाना ही होगा.' उन्होंने कहा, 'विश्व के इतिहास में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी रही है.... चीन से बेहतर, किसी भी अन्य देश से बेहतर.' उन्होंने कहा, 'हमने पिछले तीन साल में इसे खड़ा किया और फिर अचानक एक दिन उन्होंने कहा कि तुम्हे इसे बंद करना होगा. अब, हम इसे दोबारा खोल रहे है और हम बेहद मजबूत होगें लेकिन दोबारा खोलने के लिए आपको उस पर कुछ धन लगाना होगा.'

यह भी पढ़ेंः Corona Virus: अब दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से भी 11 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

अमेरिकी रणनीति रंग ला रही
उन्होंने कहा, 'हमनें अपनी एयरलाइन्स बचा लीं. हमनें कई कम्पनियां बचा लीं, जो बड़ी कम्पनियां हैं और दो महीने पहले उनका बेहतरीन साल चल रहा था और फिर अचानक से बाजार से बाहर हो गईं.' ट्रंप ने कहा कि देश में नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. उन्होंने कहा, 'हाल ही में सबसे प्रभावित इलाके बनकर उभरे स्थान अब स्थिर हैं. वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. बॉस्टन इलाके में मामलों में गिरावट आई है. शिकागों में मामले स्थिर बने हैं. डेट्रायट में सबसे खराब समय निकल गया है.' उन्होंने कहा, 'यह दिखाता है कि वायरस से निपटने की अक्रामक रणनीति रंग ला रही है और कई राज्य धीरे-धीरे दोबारा खुलने की स्थिति में होंगें.'

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परोक्ष रूप से कोरोना संक्रमण के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया.
  • कहा, 'हम पर हमला हुआ. यह कोई फ्लू नहीं था. 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था.'
  • अमेरिका में कोराना वायरस से 47,000 से अधिक जानें जा चुकी हैं ओर 8,52,000 से अधिक संक्रमित.
covid-19 Donald Trump American President Flu Corona Virus Lockdown Attack on US
      
Advertisment