डोनाल्ड ट्रंप ने ताइवान के राष्ट्रपति से बात की (Getty Images)
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन से बात की। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने किसी देश के राष्ट्रपति से बात की है।
ट्रंप की इस फोन कॉल में हुई बात की जानकारी देते हुए उनकी पार्टी ने बताया कि "नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन से बात की, जिन्होंने उन्हें बधाई दी है। चर्चा के दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था, राजनीतिक और अमेरिका और ताइवान के बीच सुरक्षा संबंधों पर भी बात की।"
कुछ देर बाद ही ट्रंप ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी भी दी थी कि उनकी ताइवान की राष्ट्रपति से बात हुई थी।
The President of Taiwan CALLED ME today to wish me congratulations on winning the Presidency. Thank you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 3, 2016
Interesting how the U.S. sells Taiwan billions of dollars of military equipment but I should not accept a congratulatory call.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 3, 2016
इसके अलावा ट्रंप ने एशियाई देशों के कई राजनेताओं से भी बातचीत की। ट्रंप ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से भी बातचीत की और उन्होंने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी।इतना ही नहीं ट्रंप ने फिलिपीन के राष्ट्रपति रोद्रिगो रोवा दुतेर्ते से भी बात की और उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग और दोनों देशों के हित से जुड़े मामलों पर बातचीत की।
ताइवान से 1979 के बाद यूएस से तालमेल ना होने के बावजूद ट्रंप की इस ऐतिहासिक पहल से चीन खासा नाराज होता दिख रहा है। वहीं अमेरिकी अखबार 'वाशिंगटन पोस्ट' ने डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को यूएस और चीन के बीच जटिलता पैदा करने वाला बताया है।