उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया के PM ने ट्रंप से की बातचीत

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति ह्वांग क्यो-अहन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की।

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति ह्वांग क्यो-अहन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया के PM ने ट्रंप से की बातचीत

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति ह्वांग क्यो-अहन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की।

Advertisment

उत्तर कोरिया ने सोमवार को चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया, जिसके बाद ह्वांग और ट्रंप की वार्ता हुई। यह दोनों नेताओं की फोन पर दूसरी वार्ता है, जो सोमवार रात को करीब 20 मिनट तक चली। इससे पहले उनकी 30 जनवरी को वार्ता हुई थी।

एक सरकारी सूत्र ने कहा कि ह्वांग और ट्रंप ने उत्तरी कोरिया के परमाणु कार्यक्रम समेत कोरियाई प्रायद्वीप की परिस्थितियों पर एक-दूसरे के साथ समन्वय करने को लेकर सहमति जताई।

उत्तर कोरिया ने सोमवार को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच जारी सैन्य अभ्यास के विरोधस्वरूप चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था।

उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई चार मिसाइलें 1,000 किलोमीटर दूर तक गईं और इनमें से तीन जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में जाकर गिरीं।

दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्री हान मिन-कू ने भी मंगलवार को अपनी जापानी समकक्ष तोमोमी इनाडा के साथ फोन पर बातचीत की और मिसाइल परीक्षणों पर लगाम लगाने के उपायों पर चर्चा की।

Source : IANS

Donald Trump North Korea South Korea missiles
Advertisment