डोनाल्ड ट्रंप ने टीटीपी समझौते से बाहर निकलने के आदेश पर किया दस्तखत, ओबामा की विदेश नीति को दिया पहला 'झटका'

अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक व्यापार समझौता टीपीपी से बाहर निकलने के एक आदेश पर दस्तखत कर दिया है।

अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक व्यापार समझौता टीपीपी से बाहर निकलने के एक आदेश पर दस्तखत कर दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप ने टीटीपी समझौते से बाहर निकलने के आदेश पर किया दस्तखत, ओबामा की विदेश नीति को दिया पहला 'झटका'

अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक व्यापार समझौता 'ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप' (टीपीपी) से बाहर निकलने के एक आदेश पर दस्तखत कर दिया है। इस दस्तखत के बाद अमेरिका इस संगठन से बाहर हो गया है।

Advertisment

चुनाव के समय ट्रंप ने अमेरिका के लोगों से वादा किया था कि वे राष्ट्रपति बनेंगे तो टीटीपी से बाहर निकल जाएंगे। ऐसा कर उन्होंने अपने चुनावी अभियान में किए गए एक वादे को पूरा किया दिया है। इस संगठन में 12 देश शामिल हैं।

व्यापार समझौते को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की एशिया नीति की धुरी माना जाता था जिस पर 12 देशों ने हस्ताक्षर किए थे।

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के समय ट्रंप ने टीपीपी को एक "संभावित आपदा" करार देते हुए कहा था कि इससे अमरीका में उत्पादन क्षेत्र को नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ेंः ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट की नीति से भारत के IT इंडस्ट्री में बेचैनी

डोनल्ड ट्रंप ने "बड़े पैमाने पर" टैक्स घटाने और विनियमनों को कम करने का वादा लोगों से किया है। जिन कंपनियों के कारखाने अमेरिका से बाहर हैं उन पर "ज्यादा सीमा कर" लगाने का ऐलान किया है।

Source : News State Buraeu

Donald Trump TTP
      
Advertisment