अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्पात पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम पर 10 प्रतिशत की दर से आयात शुल्क लेने का फैसला किया है, जिसका पूरे विश्व के व्यापार पर असर पड़ने की आशंका है। यह टैरिफ अगले 15 दिनों में लागू हो जाएगा।
अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर कनाडा और मैक्सिको को इस नए टैरिफ से छूट दे रखी है। हालांकि यह छूट भी नार्थ अमेरिका फ्री ट्रे़ड एग्रीमेंट होने तक ही मिलेगी।
ट्रंप ने कहा, 'यह फैसला फिलहाल दो देशों से आयातित इस्पात और एल्यूमिनियम पर लागू नहीं होगा। हम पहले यह देखेंगे कि क्या हम नाफ्टा पर कोई समझौता कर पाते हैं या नहीं।'
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जब विदेशी इस्पात और एल्यूमीनियम पर दंडात्मक व्यापार शुल्क लगाएगा तब वह अमेरिका के 'वास्तविक दोस्तों' के लिए 'निष्पक्ष और लचीले' होंगे।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में कहा कि सशक्त इस्पात एवं एल्यूमिनियम उद्योग हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप जल्द कर सकते हैं किम जोंग उन से मुलाकात
Source : News Nation Bureau