Advertisment

US में रोजगार विरोधी नियम हटेंगे, डोनाल्ड ट्रंप ने किये हस्ताक्षर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंपनियों को दंडित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
US में रोजगार विरोधी नियम हटेंगे, डोनाल्ड ट्रंप ने किये हस्ताक्षर

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंपनियों को दंडित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

ट्रंप ने 'एनफॉर्सिग द रेगुलेटरी रिफॉर्म एजेंडा' नाम से शुक्रवार को इस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके मुताबिक 60 दिनों के भीतर प्रत्येक सरकारी एजेंसी को एक नियम सुधार अधिकारी को स्थापित करने और टास्क फोर्स गठित करना होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ट्रंप के हवाले से बताया, "यह कार्यकारी आदेश उन तरीकों में से एक है, जिससे रोजगार समाप्त करने वाले नियमनों को हटाया जा रहा है।"
उन्होंने कहा, 'हम अमेरिका में कारोबार करने वाली कंपनियों को दंडित करना बंद करेंगे। यह बिल्कुल विपरीत होने जा रहा है।'

उन्होंने इससे पहले प्रत्येक नए नियम लाने के लिए दो पुराने नियमों को खत्म करने के संदर्भ में भी कार्यकारी आदेश लागू किया था। ट्रंप अब तक 13 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।

और पढ़ें: अमेरिका के 53 फीसदी लोग ट्रंप से नाखुश

Source : IANS

Donald Trump Executive Regulatory reform
Advertisment
Advertisment
Advertisment