बिना छुट्टी और वेतन काम करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह बिना कोई छुट्टी लिए लगातार काम करेंगे।

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह बिना कोई छुट्टी लिए लगातार काम करेंगे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बिना छुट्टी और वेतन काम करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अबकी बार ट्रंप सरकार के नारे पर लड़ने वाले डोनाल्ड ट्रंप पर मोदी का खुमार चढ़ने लगा है। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह बिना कोई छुट्टी लिए लगातार काम करेंगे।

Advertisment

ट्रंप ने कहा कि वह बतौर प्रेसिडेंट महज 1 डॉलर की सैलरी लेंगे। ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अमेरिका के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है। रविवार को दिए गए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास करने को बहुत काम है। अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। हम टैक्स में कटौती करने जा रहे है और हेल्थ केयर पर ध्यान देने जा रहे हैं।अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। मुझे लगता है कि इतने काम के बीच छुट्टियों का समय नहीं मिलेगा।'

राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद एक टीवी को इंटरव्यू देते हुए ट्रंप ने कहा था कि वह सबसे पहले अमेरिका में रह रहे 30 लाख प्रवासियों को बाहर निकालेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह सबसे पहले अमेरिका में अवैध रुप से रह रहे 30 लाख प्रवासियों को बाहर निकालेंगे। उऩ्होंने यह भी कहा कि वह अमेरिका और मैक्सिको सीमा पर दीवार खड़ी करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि वह बिना छुट्टी लिए काम करेंगे
  • ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति के तौर पर महज 1 डॉलर की सैलरी लेंगे

Source : News Nation Bureau

Donald Trump
Advertisment