New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/12/29-25-donaldtrump26_6_5.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप से चीन नाराज (File Photo)
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के 'वन-चाइना' पॉलिसी पर दिए बयान से चीन नाराज हो गया है। ट्रंप ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, अमेरिका को 'वन-चाइना' पॉलिसी में बंधकर रहने की जरूरत नहीं।'
Advertisment
'वन-चाइना' एग्रीमेंट अमेरिका और चीन के बीच संबंधो की बुनियाद रहा है। इस पॉलिसी के तहत अमेरिका इस बात को स्वीकार करता है कि ताइवान चीन का ही हिस्सा है।
और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की जीत में रूस का हाथ था: सीआईए
ट्रंप इससे पहले ताइवान की राष्ट्रपति से फोन पर बात भी कर चुके हैं जिससे चीन पहले ही बौखलाया हुआ है और अब ट्रंप का 'वन-चाइना' पॉलिसी पर दिए इस बयान से चीन की नाराजगी और बढ़ गई है।
Source : News Nation Bureau