डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को मेक्सिको सीमा पर दीवार जरूरी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मेक्सिको से अमेरिका में होने वाली मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए सीमा पर दीवार बनाए जाने की जरूरत है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को मेक्सिको सीमा पर दीवार जरूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मेक्सिको से अमेरिका में होने वाली मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए सीमा पर दीवार बनाए जाने की जरूरत है।

Advertisment

ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मेक्सिको से हमारे देश में मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए यह दीवार बहुत जरूरी है। यदि यह दीवार नहीं बनी तो मादक पदार्थो की समस्या कभी समाप्त नहीं हो सकती।'

व्हाइट हाउस ने दीवार बनाने के लिए कांग्रेस से 1.4 अरब डॉलर की राशि मंजूर करने को कहा है, लेकिन कांग्रेस डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता इसका विरोध कर रहे हैं।

विपक्षी नेताओं का कहना है कि यदि ट्रंप ने अपनी मांगें वापस नहीं ली तो वे सरकार का कामकाज बंद कर देंगे।

घरेलू सुरक्षा विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर दीवार बनाने के लिए अनुमानित राशि आठ अरब डॉलर से बढ़कर 21.6 अरब डॉलर हो गई है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

mexico border wall Donald Trump Drugs
      
Advertisment