logo-image

अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप बतौर राष्ट्रपति 100 दिन पूरे होने पर करेंगे विशाल रैली

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रैली व्हाइट हाउस के संवाददाताओं के वार्षिक रात्रि भोज वाले दिन ही आयोजित की जाएगी। हालांकि, राष्ट्रपति ने भोज में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

Updated on: 23 Apr 2017, 05:09 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 29 अप्रैल को राष्ट्रपति के तौर पर अपने 100 दिन पूरे होने के मौके पर पेनस्लिवेनिया में एक विशाल रैली आयोजित करेंगे।

ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, 'अगले शनिवार की रात मैं पेनसिल्वेनिया में एक विशाल रैली करूंगा।'

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रैली व्हाइट हाउस के संवाददाताओं के वार्षिक रात्रि भोज वाले दिन ही आयोजित की जाएगी। हालांकि, राष्ट्रपति ने भोज में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

यह घोषणा ट्रंप द्वारा किसी नए प्रशासन के 100 दिन पूरे होने पर उसकी उपलब्धियों का आकलन करने के 'मानक' के बारे में ट्वीट करने के एक दिन बाद आई है।

100 दिनों का यह मानक राष्ट्रपति फ्रेंकलिन रूसेवेल्ट से जुड़ा है, जिन्होंने अपने राष्ट्रपति काल में 15 प्रमुख विधेयकों पर हस्ताक्षर किए थे। माना जाता है कि 100 दिनों की इस अवधि में राष्ट्रपति का कांग्रेस में सर्वाधिक प्रभाव होता है।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी मीडिया का दावा, पाकिस्तान के कराची में छुपा है अल कायदा सरगना जवाहिरी, ISI कर रही हिफाजत

पिछले साल चुनाव अभियान के दौरान खुद ट्रंप ने अपने पहले 100 दिनों के बारे में बार-बार बात की थी।

प्रचार अभियान के अंतिम सप्ताह में उन्होंने हर जगह अपने भाषण के दौरान लोगों को यह कल्पना करने को कहा था कि ट्रंप प्रशासन अपने पहले 100 दिनों में क्या उपलब्धियां हासिल कर सकता है।

यह भी पढ़ें: प्रीत भरारा के बाद ट्रंप ने भारतीय मूल के विवेक मूर्ति को सर्जन जनरल के पद से हटाया

यह भी पढ़ें: DD Vs MI: मुंबई इंडियंस का विजय रथ जारी, दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से दी मात