भारत की दो दिवसीय गर्मजोशीपूर्ण यात्रा और भव्य स्वागत से अभिभूत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने बुधवार को कहा कि ‘भारत महान है’ और उनकी व्यस्त यात्रा ‘अत्यंत सफल’ रही. ट्रंप की 24 से 25 फरवरी तक हुई दो दिवसीय भारत यात्रा में उनकी पत्नी मेलानिया और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओ’ब्रायन सहित अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर गया था. ट्रंप अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली गए.
कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप मंगलवार को स्वदेश लौट आए. ट्रंप ने 36 घंटे की अपनी भारत यात्रा के उपरांत अमेरिका में अपने विमान के उतरने के बाद ट्वीट किया, ‘अभी-अभी उतरा हूं. भारत महान है, यात्रा अत्यंत सफल रही.
Just landed. India was great, trip very successful. Heading to the White House. Meetings and calls scheduled today. @CDCgov, @SecAzar and all doing a great job with respect to Coronavirus! Briefing this afternoon.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 26, 2020
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का किया शुक्रिया
मंगलवार को ट्रंप के अमेरिका रवाना होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत आने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद व्यक्त किया और उन्होंने भी ट्रंप की इस यात्रा को बेहद सफल बताया.
Thank you @POTUS @realDonaldTrump and @FLOTUS @MELANIATRUMP for coming to India. This visit has been a path-breaking one. We have covered great ground as far as strengthening bilateral relations are concerned. India-USA friendship benefits the people of our nations and the world.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2020
इसे भी पढ़ें:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को क्यों कहा 'थैंक्यू', जानिए यहां
पीएम मोदी (PM Modi) ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘भारत-अमेरिका मित्रता से हमारे देशों के लोगों और विश्व को लाभ होता है.'
इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य रात्रिभोज के बाद अमेरिका के लिए रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया
दो बड़ी रक्षा कंपनियों से 30 सैन्य हेलीकॉटर खरीदे जाएंगे
यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने मंगलवार को तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौतों को अंतिम रूप दिया जिसके तहत भारत के सशस्त्र बलों के लिए अमेरिका की दो बड़ी रक्षा कंपनियों से 30 सैन्य हेलीकॉटर खरीदे जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ताजमहल देखने आगरा पहुंचे थे और फिर 24 फरवरी की शाम वह नयी दिल्ली पहुंचे जहां राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में रात्रिभोज की मेजबानी की थी.