रक्षा पर केंद्रित होगा डोनाल्ड ट्रंप सरकार का पहला बजट, विदेशी सहायता में होगी कटौती

अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर का इजाफा किया जाएगा।

अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर का इजाफा किया जाएगा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रक्षा पर केंद्रित होगा डोनाल्ड ट्रंप सरकार का पहला बजट, विदेशी सहायता में होगी कटौती

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर का इजाफा किया जाएगा। वहीं विदेशी सहायता में किये जाने वाले खर्च में कटौती की जाएगी।

Advertisment

नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ये बजट सार्वजनिक और राष्ट्रीय सुरक्षा का बजट होगा। अमेरिकी सैन्य पुनर्निर्माण के लिए रक्षा खर्चों में ऐतिहासिक वृद्धि की जाएगी, जो मौजूदा दौर में जरूरी है।'

बजट प्रबंधन के ऑफिस से एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि रक्षा खर्च की भरपाई अन्य सरकारी कार्यक्रमों में बचत से की जाएगी और साथ ही विदेशी सहायता में भारी कटौती की जाएगी।

और पढ़ें: अमेरिका में दम तोड़ते युवा भारतीय सपने

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर दिया था। जिसका असर बजट में दिखेगा। व्हाइट हाउस ने डोनाल्ड ट्रंप के बजट का ब्लूप्रिंट सोमवार को संघीय एजेंसियों को भेजा। ये बजट 1 अक्टूबर से लागू होगा।

और पढ़ें: अमेरिका में मारे गए इंजीनियर का शव भारत पहुंचा, हिलेरी ने ट्रंप पर साधा निशाना

Source : News Nation Bureau

Donald Trump US Defense Budget
      
Advertisment