डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस एजेंसी के आरोप को बताया ग़लत, रूस पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रभावित करने का लगा था आरोप

यूएस एजेंसी ने कहा, हमारा ऐसा मानना है कि पुतिन ने ट्रंप को मदद पहुंचाई थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस एजेंसी के आरोप को बताया ग़लत, रूस पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रभावित करने का लगा था आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस एजेंसी के आरोप को बताया ग़लत- Getty Image

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप को जिताने के लिए मदद की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराना चाहते थे। इसलिए अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के लिए पुतिन ने ट्रंप के पक्ष में साइबर कैंपेन किया था, साथ ही हैकिंग की भी कोशिश की थी।

Advertisment

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुफिया अधिकारियों को ग़लत बताया है। ट्रंप ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आठ नवंबर को हुये राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। उन्हें विश्वास है कि चुनाव के परिणाम एकदम सही है और इसको लेकर जो भी अफवाह फैलायी जा रही है वो सरासर ग़लत है।

ये भी पढ़ें- भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना में अपने प्रोजेक्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने किया बंद

दरअसल अधिकारियों ने 31 पन्ने की रिपोर्ट में कहा था कि खुफिया एजेंसियों को पूरा भरोसा है कि रूसी सैनिक, ख़ुफिया अधिकारियों ने डेमोक्रैटिक नेशनल कमेटी और वरिष्ठ डेमोक्रैट नेताओं के ईमेल जारी करने के लिए विकीलीक्स जैसे मध्यस्थ का सहारा लिया।

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा, 'हमारा ऐसा मानना है कि पुतिन ने ट्रंप को मदद पहुंचाई थी हमें इसपर पूरा विश्वास है।' जानकारी के मुताबिक गुरूवार को ही इस रिपोर्ट को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने रखा गया।

हालांकि रूस इस तरह के आरोपों से इनकार करता रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ओबामा प्रशासन ने अमेरिका से 35 रूसी राजनयिकों को निकाल दिया था।

Source : News Nation Bureau

Vladimir Putin Donald Trump Us agency Russian president
      
Advertisment