डोनाल्ड ट्रंप, फाइल फोटो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगले हफ्ते नई प्रवासी नीति लाएंगे। उन्होंने मीडिया की भी खूब आलोचना की। पहली बार मीडिया से अकेले मुखातिब हो रहे ट्रंप ने रूस से संपर्क को लेकर आयी खबर को भी खारिज किया।
ऐसी खबर थी की डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने वाले अमेरिकी चुनाव अभियान शुरू होने के पहले से ही रूसी खुफिया एजेंसी के संपर्क में थे। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में ऐसा दावा किया था।
ट्रंप ने दावा किया कि अगले हफ्ते नई प्रवासी नीति लाएंगे। आपको बता दें कि ट्रंप ने 27 जनवरी को एक ऐसे शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जो शरणार्थियों के प्रवाह को सीमित करने के लिए और 'चरमपंथी इस्लामी आतंकियों को अमेरिका से बाहर रखने के लिए' सघन जांच के नए नियम तय करता है।'
इस प्रतिबंध के तहत सभी शरणार्थियों और सात मुस्लिम बहुल देशों (राक, ईरान लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन) के नागरिक अमरीका नहीं आ सकते थे। ट्रंप ने कहा था, 'मैं चरमपंथी इस्लामी आतंकियों को अमेरिका से बाहर रखने के लिए सघन जांच के नए नियम स्थापित कर रहा हूं। हम उन्हें यहां देखना नहीं चाहते।'
#BREAKING Trump promises new immigration order next week
— AFP news agency (@AFP) February 16, 2017
ट्रंप के फैसले की विश्वभर में आलोचना हुई थी। जिसके बाद अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप के फैसले पर रोक लगा दी थी और ट्रंप को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था। कोर्ट ने ट्रंप के फैसले को असंवैधानिक करार दिया था। जिसके बाद ट्रंप ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि हमारे देश की सुरक्षा दांव पर है।
और पढ़ें: गलत हुआ ट्रंप का दावा, अधिक प्रवासियों वाले इलाकों में अपराध की दर कम
विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- ट्रंप ने किया वादा, कहा- अगले हफ्ते लाएंगे नई प्रवासी नीति
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया की खूब आलोचना की
- डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से संपर्क की खबर को भी किया खारिज
Source : News Nation Bureau