डोनाल्ड ट्रंप संशोधित यात्रा प्रतिबंध आदेश पर सोमवार को कर सकते हैं हस्ताक्षर

ट्रंप के 27 जनवरी को दिये शासकीय आदेश में मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर 90 दिन के लिए अमेरिका में प्रवेश करने पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी।

ट्रंप के 27 जनवरी को दिये शासकीय आदेश में मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर 90 दिन के लिए अमेरिका में प्रवेश करने पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप संशोधित यात्रा प्रतिबंध आदेश पर सोमवार को कर सकते हैं हस्ताक्षर

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को नए संशोधित यात्रा प्रतिबंध के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक पहले के आदेश के बाद देशभर में और हवाईअड्डों पर अफरातफरी मचने के एक महीने बाद ट्रंप संशोधित आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

Advertisment

अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन के मुताबिक ट्रंप को इस आदेश पर पिछले बुधवार को ही हस्ताक्षर करना था लेकिन कांग्रेस में उनके भाषण पर आए सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप संशोधित यात्रा प्रतिबंध में क्या बदलाव करने की योजना बना रहे हैं।

ट्रंप के 27 जनवरी को दिये शासकीय आदेश में मुसलमानों पर प्रतिबंध लगाने की व्यापक आलोचना की गयी थी। इसमें सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर 90 दिन के लिए अमेरिका में प्रवेश करने पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के 'ट्रैवल बैन' फैसले का हॉलीवुड सेलेब्रिटी ने यूं किया विरोध

साथ ही सभी शरणार्थियों पर 120 दिन की रोक लगायी गयी थी। जबकि सीरियाई शरणार्थियों पर स्थायी रोक लगायी गयी थी। इसकी दुनियाभर में आलोचना की गयी थी और अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हुये थे। बाद में सिएटल में डिस्ट्रिक्ट जज ने ट्रंप के इस शासकीय आदेश पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने रखा 'मेरिट आधारित आव्रजन प्रणाली' का प्रस्ताव

Source : News Nation Bureau

America Donald Trump muslim Travel Ban
      
Advertisment