अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चैरिटी संस्था ट्रंप फाउंडेशन के अलावा भारत, ब्राजील और अर्जेंटिना में चल रहे कई परियोजनाओं को बंद कर दिया है। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद हितों के टकराव की संभावना को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।
ट्रंप के अधिवक्ता एलेन गार्टेन ने कहा, 'कंपनी ने एमओयू को रद्द कर दिया है ताकि जो स्थानीय साझेदार हैं उनसे बातचीत जारी रखी जा सके।' उन्होंने कहा कि कंपनी अभी भारत और अर्जेंटीना में प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत रोक दी है।
भारत में ट्रंप के 150 करोड़ डॉलर के पांच नए प्रोजेक्ट चल रहे हैं, कई प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है जबकि कई में काम जारी है। भारत में ट्रंप समूह का निवेश विदेश में कंपनी के कारोबार में बड़ा हिस्सा है। इसमें पुणे और मुंबई, गोवा और हरियाणा में 16 से ज्यादा प्रोजेक्ट हैं।
Source : News Nation Bureau