ट्रंप ने फिर कहा पीएम मोदी शानदार शख्स हैं, दवा के निर्यात का भारत का फैसला याद रखेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा के निर्यात को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से आभार जताया.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा के निर्यात को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से आभार जताया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
pm modi

Corona Virus रोकने में मदद को लेकर पीएम मोदी का प्रशंसा कर रहे ट्रंप.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

चिकित्सा समुदाय के कोविड-19 (COVID-19) के इलाज के लिए जूझने के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा के निर्यात को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. इस दवा को कोरोना वायरस के इलाज में कारगर माना जा रहा है. इससे पहले ट्वीट कर ट्रंप ने मोदी (PM Narendra Modi) की उनके मजबूत नेतृत्व के लिए प्रशंसा की और कहा कि संकट के दौरान भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा. यह ट्वीट वायरल हो गया और उसे 60,000 बार री-ट्वीट किया गया तथा दो लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः तो क्या जल्द खत्म हो जाएगा कोरोना का कहर, आई ये राहत भरी खबर

नहीं भुलाएगा अमेरिका इस मदद को
ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपने नियमित व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में कहा. 'हमने जिस चीज के लिए उनसे अनुरोध किया था उसे देने की मंजूरी देने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और वह बहुत शानदार हैं. हम इसे याद रखेंगे.' उन्होंने कहा, 'असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की आवश्यकता होती है. एचसीक्यू पर फैसले के लिए भारत और भारतीय लोगों का शुक्रिया. इसे भुलाया नहीं जाएगा.' ट्रंप ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लड़ाई में न केवल भारत बल्कि मानवता की मदद में आपके मजबूत नेतृत्व के लिए शुक्रिया.'

यह भी पढ़ेंः UP में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 361, 195 जमातियों की देन, आगरा टॉप पर

अमेरिका में 14 हजार से अधिक मरे
बुधवार रात तक 14,600 से अधिक अमेरिकियों ने इस संक्रामक रोग के कारण अपनी जान गंवा दी और 4.3 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. वैज्ञानिक और चिकित्सा समुदाय इस बीमारी का टीका तथा इलाज ढूंढने में लगे हुए हैं. अमेरिका के खाद्य एवं औषध प्रशासन ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की कोविड-19 के संभावित इलाज के तौर पर पहचान की है और इसकी न्यूयॉर्क में 1,500 से अधिक मरीजों पर जांच की जा चुकी है. कोरोना वायरस के इलाज में इसके कारगर होने की संभावना के चलते ट्रंप ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की तीन करोड़ से अधिक गोलियां खरीदी हैं.

यह भी पढ़ेंः Alert: वायु प्रदूषण से है कोरोना संक्रमित मरीजों को खतरा, 15 फीसदी बढ़ सकती है मृत्यु दर

ट्रंप को भारत का सच्चा मित्र बताया
ट्रंप ने पिछले हफ्ते फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी से मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली यह दवा भेजने का अनुरोध किया था. भारत इस दवा का मुख्य उत्पादक है. भारत ने इसके निर्यात पर रोक लगा दिया था जिसे मंगलवार को हटा दिया गया. अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात करने के लिए भारत सोमवार को प्रतिबंध हटाने पर राजी हो गया था. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को बताया था कि राज्य की तीन कंपनियां अमेरिका को इन दवाओं का निर्यात करेगी. भारतीय-अमेरिकियों ने इस फैसले का स्वागत किया है. ट्रंप के एक समर्थक अल मैसन ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप गरिमापूर्ण और कृतज्ञ व्यक्ति हैं. जब वह कहते हैं कि वह भारत के इस कदम को नहीं भूलेंगे तो वह ईमानदारी से यह बात कहते हैं. वह भारत के सच्चे मित्र हैं.'

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से पीएम मोदी का आभार जताया.
  • ट्वीट कर कहा असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग जरूरी.
  • 14,600 से अधिक अमेरिकियों ने जान गंवाई और 4.3 लाख संक्रमित.
covid-19 Doald Trump corona-virus America PM Narendra Modi
Advertisment