ट्रंप अगले सप्ताह ब्रिटेन दौरे पर, महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले सप्ताह ब्रिटेन दौरे के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रधानमंत्री थेरेसा मे से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले सप्ताह ब्रिटेन दौरे के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रधानमंत्री थेरेसा मे से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ट्रंप अगले सप्ताह ब्रिटेन दौरे पर, महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (IANS)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले सप्ताह ब्रिटेन दौरे के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रधानमंत्री थेरेसा मे से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप मध्य लंदन का दौरा करने से बचेंगे क्योंकि यहां हजारों की संख्या में लोग उनके दौरे का विरोध करेंगे।

Advertisment

ब्रिटेन में अमेरिका के राजदूत वुडी जॉनसन ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि राजधानी और विरोध प्रदर्शनों से ट्रंप को दूर रखने की योजना जानबूझकर तैयार नहीं की गई क्योंकि ट्रंप अपने उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

जॉनसन ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ब्रिटेन के साथ जल्द से जल्द व्यापार समझौते होने की उम्मीद है।

उन्होंने शुक्रवार को मीडिया को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए बताया, 'ट्रंप ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय समझौता करना चाहते हैं। वह तैयार हैं और जितनी जल्दी हो सके इसे करना चाहेंगे।'

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन अगले 10 वर्षो में अमेरिका के सैन्य उपकरणों पर लगभग 32 अरब डॉलर खर्च करेगा।

बता दें कि ट्रंप बेल्जियम में नाटो सम्मेलन में शिरकत करने के बाद 12 जुलाई को ब्रिटेन पहुंचेंगे।

और पढ़ें: जेल की सजा का सामना करने पाकिस्तान आ रहा हूं: नवाज शरीफ 

गौरतलब है कि ट्रंप 12 जुलाई को नाटो सम्मेलन से सीधे ब्रिटेन पहुंचेंगे।

थेरेसा मे ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला के सम्मान में गुरुवार शाम (12 जुलाई) को बलेनहेम पैलेस में ब्लैक टाइ भोज देंगी।

इस भोज में वित्तीय सेवाओं के प्रतिनिधियों सहति विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों के प्रमुख हिस्सा लेंगे।

ट्रंप और मे 13 जुलाई को ब्रिटेन की सैन्य क्षमताओं और ब्रिटेन-अमेरिका सैन्य प्रशिक्षण देखने के लिए एक डिफेंस साइट का दौरा करेंगे।

ट्रंप और मेलानिया 13 जुलाई को ही विंडसर कैसल में महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगे।

ट्रंप 13 जुलाई की शाम को ही स्कॉटलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।

और पढ़ें: बीजेपी सांसद का विवादित बयान, कहा- मोबाइल और इंटरनेट से बढ़ रहा है देश में महिलाओं के प्रति अपराध

Source : IANS

Donald Trump britain theresa may Donald Trump In Britain Trump UK visit
      
Advertisment