पाकिस्तान के आतंकरोधी कदमों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संतुष्ट नहीं : व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव राज शाह ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों से संतुष्ट नहीं हैं।

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव राज शाह ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों से संतुष्ट नहीं हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पाकिस्तान के आतंकरोधी कदमों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संतुष्ट नहीं : व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव राज शाह ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों से संतुष्ट नहीं हैं।

Advertisment

शाह ने गुरुवार को इस मुद्दे पर अमेरिकी प्रशासन की नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, 'पहली बार हम पाकिस्तान को उसके कार्यो के लिए जवाबदेह बना रहे हैं। हम पाकिस्तान द्वारा वास्तविक रूप से इन चिंताओं को स्वीकार किए जाने के मामले में थोड़ी प्रगति देख रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति पाकिस्तान के मामले में इस प्रगति से संतुष्ट नहीं हैं।'

प्रेस सचिव ट्रंप की दक्षिण एशिया नीति में हुई प्रगति से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे। शाह ने अफगानिस्तान में अमेरिकी प्रगति को भी रेखांकित किया।

और पढ़ें: टेरर फंडिंग पर पाक को झटका, चीन का नहीं मिला साथ, ग्रे लिस्ट में किया गया शामिल

उन्होंने कहा, 'हमने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ महत्वपूर्ण प्रगति की है, उसकी उपस्थिति को कम करने के साथ ही उसके सैकड़ों लड़ाकों को खत्म किया है।'

ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद से निपटने के नाम पर अमेरिका से अरबों डॉलर लेता आया है, लेकिन उसने इस संबंध में कोई उचित कार्रवाई नहीं की और कई आतंकवादियों को पनाह देने का काम किया। उन्होंने स्थिति नहीं सुधरने पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

और पढ़ें: H-1B वीजा नियमों को लेकर ट्रंप सरकार सख्त, भारतीयों की बढ़ी चिंता

Source : IANS

white-house pakistan Donald Trump Terrorism raj shah
Advertisment