डोनाल्ड ट्रंप ने ली किम जोंग उन की चुटकी, पूछा- 'रॉकेट मैन' कैसा है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन को 'रॉकेट मैन' कहते हुए उनका मखौल उड़ाया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप ने ली किम जोंग उन की चुटकी, पूछा- 'रॉकेट मैन' कैसा है

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन को 'रॉकेट मैन' कहते हुए उनका मखौल उड़ाया है।

Advertisment

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद उत्तर कोरिया के लोगों द्वारा ईंधन लेने के लिए लगने वाली लंबी कतारों को लेकर भी व्यंग्य किया।

ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'मैंने बीती रात दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून (मून जाएइन) से बात की। मैंने उनसे पूछा कि रॉकेट मैन कैसा है। उत्तर कोरिया में गैस लेने के लिए बड़ी-बड़ी कतारें लग रही हैं। बहुत बुरा है।'

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, गैस लाइनों का उल्लेख पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तर कोरिया पर लगाए गए नए प्रतिबंधों के संकेतक के रूप में किया गया है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया में होने वाले पेट्रोल के आयात में कटौती कर दी थी। इसका देश की अर्थव्यवस्था पर हुए असर की अभी पुष्टि नहीं की गई है।

और पढ़ें: उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से दागी मिसाइल

Source : IANS

North Korea Donald Trump Rocket Man Kim Jong Un
      
Advertisment