डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात के बाद किम जोंग पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमत

बैठक से पहले दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का स्वागत किया और उम्मीद जताई की इस बैठक के नतीजे विश्व हित में बेहतर होगा।

बैठक से पहले दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का स्वागत किया और उम्मीद जताई की इस बैठक के नतीजे विश्व हित में बेहतर होगा।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात के बाद किम जोंग पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन मंगलवार को सिंगापुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सेंटोसा के कापेला होटल में गर्मजोशी से मिले और उनके बीच पहले दौरे की वार्ता हुई।

Advertisment

इसके साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने और कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के उद्देश्य से दोनों नेताओं के बीच ऐतिहासिक शिखर वार्ता की शुरुआत हुई। 

अमेरिका और उत्तर कोरियाई ध्वजों के सामने दोनों एक दूसरे की तरफ आगे बढ़े और दृढ़ता से एक-दूसरे का हाथ थाम लिया।

दोनों नेताओं ने करीब 12 सेकंड तक हाथ मिलाया। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे से कुछ शब्द कहे और उसके बाद होटल के पुस्तकालय के गलियारे में चले गए। 
महीनों की लंबी कूटनीतिक खींचतान और बातचीत के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। 

ट्रंप और किम जोंग उन ने मंगलवार को ऐतिहासिक बैठक के बाद संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए।

द स्ट्रेट्स टाइम्स ने ट्रंप के हवाले से कहा, 'हम बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, यह समग्र दस्तावेज है और हमने साथ में बेहतरीन समय बिताया। एक बेहतरीन संबंध। संवाददाता सम्मेलन में जल्द ही इस चर्चा होगी।'

ट्रंप ने कहा, 'हमने विशेष बॉन्ड विकसित किया है। यह बैठक किसी के भी अनुमान से बहुत बेहतर रही।'

इसके जवाब में किम जोंग ने कहा, 'दुनिया एक बड़ा बदलाव देगी।'

किम जोंग और ट्रंप यह ऐतिहासिक बैठक करने वाले अपने देशों के पहले नेता बन गए हैं। दोनों नेताओं ने सेंटोसा द्वीप के कैपेला होटल में मुलाकात की।

LIVE UPDATES

# किम ने मुझसे कहा इससे पहले कभी भी इस स्तर पर बातचीत के लिए प्रयास नहीं किया गया क्योंकि उन्हें इससे पहले के राष्ट्रपति पर इतना ज़्यादा भरोसा ही नहीं था। वो इस दिशा में मुझसे भी ज़्यादा बढ़ने के इच्छुक हैं। - डोनाल्ड ट्रंप

# हमने आज कई मुद्दों को लेकर एग्रीमेंट पर दस्तख़त किए हैं। मुझे आशा है कि किम जैसे ही अपने देश पहुंचेगे जल्द ही सभी मुद्दों को लेकर काम शुरू कर देंगे।- डोनाल्ड ट्रंप

# आज का दिन विश्व इतिहास के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है।- डोनाल्ड ट्रंप

# किम जोंग के पास अपने देश के लिए बेहतर भविष्य बनाने का मौक़ा है। युद्ध कोई भी कर सकता है लेकिन शांति की पहल केवल साहसी लोग ही कर सकते हैं।- डोनाल्ड ट्रंप

# अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज की बैठक के बाद हम इतिहास का नया अध्याय लिखने के लिए तैयार हैं। हमारा अतीत भविष्य को परिभाषित नहीं करेगा। 

# अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात के बाद किम जोंग उन पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमत हो गए हैं।

# अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'लोगों ने जितनी उम्मीद नहीं की होगी उससे भी कहीं बेहतर ये मुलाक़ात रही।'

# लगभग 50 मिनट की इस बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'लोगों ने जितनी उम्मीद नहीं की होगी उससे भी कहीं बेहतर ये मुलाक़ात रही।'

# अमेरिका और उत्‍तर कोरिया के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक अब भी जारी है।

# डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करने के बाद कहा कि किम जोंग उन के साथ बातचीत बहुत अच्छी रही।

# डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच बैठक खत्म। करीब 50 मिनट तक हुई बातचीत।

# सिंगापुर में सेंटोसा के कैपोला होटल में किम-ट्रंप की ऐतिहासिक बैठक शुरू, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा- अच्‍छी बातचीत की उम्‍मीद 

# बैठक शुरू होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताते हुए कहा कि भविष्य में किंम जोंग उन के साथ संबंध बेहतर होंगे।

# किम जोंग उन ने कहा हमने बातचीत की राह में आने वाली सभी बाधाओं को पीछे छोड़कर यहां तक का सफर तय किया है।

# अमेरिका ने सिंगापुर सम्मेलन से पहले कहा कि उत्तर कोरिया के साथ चर्चा 'उम्मीद से ज्यादा तेजी' से बढ़ रही है।

# बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच बैठक से पहले अधिकारियों के बीच प्रारंभिक स्तर की वार्ता हुई।

# सेंटोसा आइलैंड पहुंचा किम जोंग उन का काफिला। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप यहां पहले से हैं मौजूद।

वार्ता शुरू होने से पहले अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह ऐतिहासिक शिखर वार्ता 'जबर्दस्त सफलता' वाली होगी।

उत्तर कोरियाई नेता के बगल में बैठकर ट्रंप ने कहा, 'आगे हमारे रिश्ते बेहद शानदार होंगे।'

ट्रंप से जब यह पूछा गया कि शुरुआत में कैसा महसूस हुआ तो उन्होंने कहा, 'वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, हम बेहद अच्छी चर्चा करने वाले हैं और हमारे रिश्ते शानदार होंगे, इसमें मुझे कोई संदेह नहीं है।'

उत्तर कोरियाई तानाशाह ने कहा कि सिंगापुर में आज हो रही बैठक की राह में कई 'रोड़े' थे।

उन्होंने अनुवादक के जरिये संवाददाताओं को बताया, 'हमनें उन बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं।'

हाथ मिलाने के बाद दोनों नेता होटल के अंदर चले गए। 

उत्तर कोरियाई तानाशाह ने कहा कि आज सिंगापुर में हो रही बातचीत में कई 'बाधाएं' थीं। 

उन्होंने अनुवादक के जरिये संवाददाताओं को बताया, 'यहां आना आसान नहीं था। अतीत ने हमारे रास्ते में कई बाधाएं खड़ी की लेकिन हमने उन सभी को पार किया और आज हम यहां हैं।' 

इसके बाद ट्रंप ने कहा, 'आपका बहुत शुक्रिया।'

स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर छह मिनट पर वे कमरे में गए जहां उन्होंने अकेले में करीब 45 मिनट तक मुलाकात की। इस दौरान अनुवादक ट्रंप के बगल में बैठे थे। 

उत्तर कोरियाई मीडिया के मुताबिक किम वास्तव में वार्ता स्थल पर ट्रंप से सात मिनट पहले पहुंच गए थे। ऐसा उन्होंने सम्मान व्यक्त करने के लिये किया क्योंकि यह संस्कृति है , जिसमें युवा बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिये उनसे पहले पहुंचते हैं।

ट्रंप ने जो लाल टाई पहनी हुई थी वह भी किम के प्रति कुछ सम्मान व्यक्त करने वाली हो सकती है क्योंकि उत्तर कोरियाई इस रंग को पसंद करते हैं। 

स्थानीय समयानुसार वे नौ बजकर 50 मिनट पर एकल बैठक करके बाहर निकले और फिर विस्तारित द्विपक्षीय बैठक के लिये चले गए। 

यह पूछे जाने पर कि बातचीत कैसी रही , ट्रंप ने कहा, 'बहुत , बहुत अच्छी। शानदार रिश्ते।'

और पढ़ें- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला तो बीजेपी के लिए करेंगे प्रचार: AK

Source : News Nation Bureau

Korean war donald trump kim jong meeting us north korea meeting donald trump kim meeting live updates donald trump kim jong un singapore summit north korea denuclearisation
Advertisment