अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सभा में उस समय भगदड़ मच गई, जब सभा में मौजूद एक व्यक्ति के पास बंदूक होने का शक हुआ।
In Pictures: Donald Trump was rushed off stage during his Reno, Nevada campaign rally; one man escorted out in handcuffs by police. pic.twitter.com/qVtafXJ1VI
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
जानकारी मिलते ही ट्रंप को सबसे पहले सुरक्षाकर्मियों ने चारो तरफ से घेर लिया और सुरक्षित स्टेज से बाहर ले गए। इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की पर उसके पास कोई कोई बंदूक नहीं मिली।
#WATCH Donald Trump was rushed off stage during his Reno, Nevada campaign rally; one man escorted out in handcuffs by police. pic.twitter.com/YJb2i705wa
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र ट्रंप नेवादा में एक चुनावी सभा में बोल रहे थे। तभी वहां पहुंचे लोगों में अचानक हलचल तेज हो गई, जिसके बाद ट्रंप को सुरक्षागार्ड्स ने घेर लिया। बाद में हालात ठीक होने पर ट्रम्प ने दोबारा भाषण दिया।