संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कहा ट्रंप का राष्ट्रपति बनना दुनिया के लिए खतरनाक

यूनाइटेड नेशन के मानवाधिकार आयोग के कमिश्नर जैदराद अल हुसैन ने अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला किया है

यूनाइटेड नेशन के मानवाधिकार आयोग के कमिश्नर जैदराद अल हुसैन ने अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला किया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कहा ट्रंप का राष्ट्रपति बनना दुनिया के लिए खतरनाक

फाइल फोटो

यूनाइटेड नेशन के मानवाधिकार आयोग के कमिश्नर जैदराद अल हुसैन ने अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला किया है। हुसैन ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो वो पूरे विश्व के लिए खतरा होंगे।

Advertisment

जेनेवा में एक प्रेस वार्ता के दौरान अल हुसैन ने ये बातें कही। पत्रकारों से बात करते हुए हुसैन ने कहा अगर डोनाल्ड ट्रंप ने जो पहले कहा और उनके जो विचार हैं उस आधार पर वो चुनाव जीत कर राष्ट्रपति बनते हैं और उनके विचार में बदलाव नहीं आता तो इसमें कोई शक नहीं है कि वो पूरे विश्व के लिए एक खतरा होंगे।

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साल 2005 के एक टेप के बाहर आ जाने से उनकी खूब आलोचना हुई है। टेप में डोनाल्ड ट्रंप महिलाओं पर यौन हिंसक टिप्पणी कर रहे हैं जिसका असर आने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी पर भी पड़ सकता है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को ट्रंप ने ट्विट किया कि अब वो रिपब्लिकन के बंधनों से आजाद है जिसके बाद ट्रम्प एक सौंदर्य प्रतियोगिता में ड्रेंसिंग रूम में चले गए जहां प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आईं लड़कियां अपने कपड़े बदल रही थी।

इतना ही नहीं अल हुसैन ने कहा है कि अगर ट्रम्प जीत जाते हैं तो वो किसी भी देश के राजनीतिक मामलों में जबरदस्ती हस्तक्षेप करेंगे, वो मानव अधिकारों को दाव पर लगा देंगे, कमजोर समुदायों को अपने विचारों और कामों से दबाने की कोशिश कर सकते हैं। वो लोगों पर जबरदस्ती अपनी सोच को थोपेंगे।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रम्प कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मुस्लिमों के अमेरिका आने पर पाबंदी लगा देनी चाहिए जिसके बाद उनकी भारी किरकिरी हुई थी।इतना ही नहीं उसके बाद उन्होंने कहा था अगर वो चुनाव जीत जाएंगे तो मेक्सिको सीमा पर दीवार बनवा देंगे जिसके बाद उनकी भारी आलोचना हुई थी।

Source : News Nation Bureau

Donald Trump UN humar righ
      
Advertisment