Plane Crash: लंदन में एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, विशाल धुएं का गुब्बार दिखाई दिया
लिवरपूल ने प्री-सीजन की शुरुआत प्रेस्टन पर 3-1 की जीत के साथ की, जोटा-सिल्वा को दी गई श्रद्धांजलि
स्नेहा देवनाथ सुसाइड केस: सिग्नेचर ब्रिज ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर का खुलासा, बिल्कुल सामान्य लग रही थी छात्रा
पायलटों पर दोषी ठहराना उचित नहीं: अधीर रंजन चौधरी
स्मृति शेष : हिंदी साहित्य के 'राजा', इंग्लैंड में भी गूंजी लेखनी
Himachal News: बिलासपुर में 14 साल की लड़की की सांप के काटने से मौत, परिवार में पसरा मातम
Ahmedabad Air India Plane Crash Report: 260 मौतों का राज? Black Box की रिपोर्ट ने चौंका दिया!
Nagpur: स्विमिंग पूल में डूबने से 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, सामने आई ये वजह
तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा ने की माफी की मांग, आंदोलन की चेतावनी

ट्रंप खेमे को एरिजोना के चुनाव मैदान से आखिरी उम्मीद

ट्रंप खेमे ने अपनी हार नहीं मानी है और उसे अब भी जीत की संभावना नजर आ रही है.

ट्रंप खेमे ने अपनी हार नहीं मानी है और उसे अब भी जीत की संभावना नजर आ रही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Donald Trump

एरिजोना से है अब ट्रंप खेमे को उम्मीद.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (American Presidential Elections 2020) की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन (Joe Biden) से काफी चल रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद ट्रंप खेमे ने अपनी हार नहीं मानी है और उसे अब भी जीत की संभावना नजर आ रही है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को इलेक्टोरल कॉलेज के 214 वोट मिले हैं, वहीं जो बाइडन को 264 वोट मिले हैं. जो बाइडन अब 270 के बहुमत के आंकड़े से महज छह कदम दूर हैं, जबकि ट्रंप को बहुमत के लिए 56 वोट की जरूरत है और पेंसिल्वेनिया राज्य के वोटों के बिना वह इस जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच सकेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः क्या है रोबोकॉल, जो US में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में उलटफेर कर सकता है? 

एरिजोना में भी बाइडन आगे
एपी की रिपोर्ट में एरिजोना में बाइडन को राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे बताया गया है. फॉक्स न्यूज ने भी ऐसे ही आंकड़े पेश किए थे. वहीं ट्रंप अभियान सवाल कर रहा है कि लगभग पांच लाख वोटों की गिनती बाकी है तो फिर ऐसा कैसे हो सकता है. कई राज्यों में चुनावी मतों की गिनती अभी भी बाकी है. इसमें एरीजोना (11), नेवादा (छह), जॉर्जिया (16), पेंसिल्वेनिया (20), उत्तरी कैरोलिना (15) के इलेक्टोरल वोट शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः US Election: बाइडेन जीत के करीब, ट्रंप को बाजी पटलने के लिए करना होगा ये काम

साढ़े चार लाख मतों की गिनती होगी
एरिजोना राज्य के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को लगभग 450,000 मतपत्र गिने जाने हैं. बाइडन के पास लगभग 69,000 मतों का लाभ है. इस लिहाज से ट्रंप को अब बचे हुए वोटों का लगभग 60 प्रतिशत जीतने की आवश्यकता है. अभी तक जिन मैरीकोपा काउंटी के वोटों की गिनती भी नहीं हो सकी है, जो कि राज्य के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र में गिना जाता है. एरिजोना की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी यहीं रहती है. बता दें कि राष्ट्रपति की दौड़ में बाइडन इतिहास रचने के करीब पहुंच चुके हैं. जिन राज्यों में वोटिंग अभी बाकी है, अगर उनमें से वह एक भी राज्य में चुनाव जीत जाते हैं तो वो जादुई आंकड़े को पार कर जाएंगे.

joe-biden Donald Trump Arizona Kamala Harris Mike Pence American Presidential Elections 2020
      
Advertisment