Advertisment

New York Hush Money Case: Donald Trump सभी 34 मामलों में दोषी करार, जानें क्या अब लड़ पाएंगे राष्ट्रपति का चुनाव?

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 2016 में पूर्व पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ अपने यौन संबंधों को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के सभी 34 मामलों में दोषी पाया गया है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
trump

trump( Photo Credit : social media)

Advertisment

Donald Trump News: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 2016 में पूर्व पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) के साथ अपने यौन संबंधों को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने (न्यूयॉर्क हश-मनी मामले) के सभी 34 मामलों में दोषी पाया गया है. डोनाल्ड ट्रम्प साल 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति थे. बता दें कि, इन 34 मामलों में 11 चालान, 12 वाउचर और 11 चेक शामिल हैं. वह ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्हें अपराधी घोषित किया गया है. 

अदालत का ये फैसला ऐसे वक्त पर आया है, जब ट्रम्प आगामी नवंबर माह में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (2024 US elections) लड़ने की तैयारी कर रहे थे. 

फैसले पर ट्रम्प की प्रतिक्रिया

उनके खिलाफ अदालत के इस फैसले पर आक्रोश जताते हुए, पूर्व राष्ट्रपति ने फिर से अपने ख़िलाफ़ मुकदमे को "अपमानजनक" और "धांधली" करार दिया. उन्होंने अदालत के बाहर तीखे स्वर में बोला कि, "यह एक अपमान था. यह एक विवादित न्यायाधीश द्वारा की गई धांधली की सुनवाई थी जो भ्रष्ट थी"

ट्रम्प ने अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन पर उंगली उठाते हुए कहा कि, “हमारे पूरे देश में धांधली हो रही है. यह बाइडन प्रशासन की एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को कमजोर करने के लिए किया गया है" उन्होंने कहा कि, “हम अपने संविधान के लिए लड़ेंगे. अब हमारा देश एक जैसा नहीं रहा, हम बंटे हुए हैं."

क्या ट्रम्प लड़ पाएंगे राष्ट्रपति का चुनाव?

इसका जवाब है हां.. दरअसल अमेरिकी संविधान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए अपेक्षाकृत कुछ पात्रता आवश्यकताएं निर्धारित करता है, जैसे- उनकी आयु कम से कम 35 होनी चाहिए, "प्राकृतिक रूप से जन्मा" अमेरिकी नागरिक होना चाहिए और कम से कम 14 वर्षों तक अमेरिका में रहना चाहिए. आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को रोकने के लिए कोई नियम नहीं हैं. 

Source : News Nation Bureau

guilty Former US President Donald Trump Stormy Daniels sexual affair falsifying business records
Advertisment
Advertisment
Advertisment