/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/28/59-trump.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्रकारों के साथ खराब रवैये को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं लेकिन इस बार खबर कुछ और है। दरअसल ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मौजूद कई पत्रकारों के बीच एक महिला पत्रकार की जमकर तारीफ कर दी। ट्रंप महिला पत्रकार के मुस्कान पर फिदा हो गए।
ट्रंप ने आरटीई की पत्रकार पेरी को अपना पास बुलाकर आयरिश पीएम से कहा 'इनकी मुस्कुराहट अच्छी है और मैं शर्त लगा सकता हूं कि यह आपसे अच्छे से पेश आती होंगी।' ट्रंप द्वारा तारीफ किए जाने के बाद पेरी मुस्कराई और इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया।
Video of the bizarre moment when President @realDonaldTrump called me over during his call with Taoiseach @campaignforLeo Varadkar. @rtenewspic.twitter.com/TMl2SFQaji
— Caitriona Perry (@CaitrionaPerry) June 27, 2017
ट्रंप इस वीडियो में पेरी को पास बुलाकर कह रे हैं, 'आप कहां से हो। आप यहां आईये। यहां आइये।' इस ट्वीट को 7000 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है।
इसे भी पढ़े: सायबर हमले की चपेट में यूरोप, यूक्रेन में मेट्रो, बैंकिंग सेवा ठप
इसे भी पढ़े: मोदी-ट्रंप मुलाकातः चीन ने चेताया- वॉशिंगटन का 'मोहरा' न बने भारत
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us