ट्रंप को उम्मीद, उत्तर कोरिया के साथ सफल रहेगी अमेरिका की बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि उत्तर कोरिया के साथ होने वाली उनकी बातचीत बेहद सफल होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि उत्तर कोरिया के साथ होने वाली उनकी बातचीत बेहद सफल होगी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
ट्रंप को उम्मीद, उत्तर कोरिया के साथ सफल रहेगी अमेरिका की बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि उत्तर कोरिया के साथ होने वाली उनकी बातचीत बेहद सफल होगी।

Advertisment

एफे के अनुसार ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया के साथ हमारी बातचीत बेहद सफल होगी।'

ट्रंप ने कहा, 'उम्मीद है कि वे इस बीच मिसाइलें नहीं दागेंगे और परमाणु निरस्त्रीकरण पर विचार करेंगे।'

ट्रंप ने साथ ही उत्तर कोरिया के मामले में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सहयोग की भी सराहना की।

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, 'चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मैंने किम जोंग उन से मुलाकात के बारे में विस्तार से बात की। राष्ट्रपति शी ने मुझे बताया कि वह इस बात की सराहना करते हैं कि अमेरिका इस समस्या को कूटनीतिक तौर पर सुलझाने का प्रयास कर रहा है। चीन का सहयोगात्मक रवैया बरकरार है।'

एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, 'जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से बात की, जो उत्तर कोरिया से बातचीत को लेकर बेहद उत्साही हैं।'

और पढ़ें: ट्रंप के वकील ने होम इक्विटी फंड से किया था पोर्न स्टार को भुगतान

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि उत्तर कोरिया के साथ होने वाली उनकी बातचीत बेहद सफल होगी
  • एफे के अनुसार ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया के साथ हमारी बातचीत बेहद सफल होगी

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Talks With North Korea US North Korea Talks
      
Advertisment