रूसी वकील के साथ बेटे की मुलाकात की बात ट्रंप ने किया खारिज, कहा- कोई मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहा है

राष्ट्रपति के निजी अटॉर्नी रह चुके माइकल कोहेन ने कहा था कि ट्रंप ने रूसी वकील के साथ डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की मुलाकात को मंजूरी दी थी

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
रूसी वकील के साथ बेटे की मुलाकात की बात ट्रंप ने किया खारिज, कहा- कोई मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहा है

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-आईएएनएस)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें 2016 राष्ट्रपति चुनाव से पहले बेटे की रूसी वकील के साथ मुलाकात के बारे में पहले से जानकारी थी।

Advertisment

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के निजी अटॉर्नी रह चुके माइकल कोहेन ने कहा था कि ट्रंप ने रूसी वकील के साथ डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की मुलाकात को मंजूरी दी थी, जिनके पास डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान के बारे में संवेदनशील जानकारी थी।

कोहेन के इस बयान संबंधी सीएनएन की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे अपने बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की इस मुलाकात के बारे में कुछ पता नहीं था। ऐसा लग रहा है कि कोई खुद को ट्रैफिक जाम से निकालने के लिए मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहा है।'

और पढ़ें: पुतिन से मुलाकात के लिए रूस जाने को तैयार ट्रंप : व्हाइट हाउस

Source : IANS

Donald Trump Russian us presidential election
      
Advertisment