/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/28/65-76-Donaldtrump_5.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से भले ही एक कदम ही दूर रह गए मगर चुनावी कड़वाहट को भूला नहीं पा रहे हैं। ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर हिलेरी औऱ मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
पापुलर वोट में हिलेरी के जीतने पर भड़कते हुए ट्रंप ने ट्वीट किया,' अगर लाखों लोगो के फर्जी वोटों को हटा दिया जाए तो मैं इलेक्ट्रॉल वोटों के साथ साथ पॉपुलर वोट भी शानदार तरीके से जीतता।'
In addition to winning the Electoral College in a landslide, I won the popular vote if you deduct the millions of people who voted illegally
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 27, 2016
ट्रंप ने हिलेरी पर आरोप लगाया कि इन्हीं फर्जी वोटों के चलते वह पॉपुलर वोट तो जीत गई मगर इलेक्टोरल कॉलेज में हार का सामना करना पड़ा।
ट्रंप ने ये आरोप ग्रीन पार्टी के प्रत्याशी जिल स्टेन के विस्कॉन्सिन राज्य में दोबारा से कांउटिंग कराने की मांग की अर्जी के बाद लगाए। गौरतलब है कि ट्रंप विस्कॉनसिन से ही जीते है।
ट्रम्प ने मीडिया पर भड़कते हुए एक और ट्वीट में कहा,'वर्जीनिया, न्यू हैम्पशायर और कैलिफोर्निया में खूब फर्जीवाड़ा हुआ। मीडिया इस पर क्यों कुछ रिपोर्ट नहीं करती? यह गंभीर भेदभाव है। बड़ी समस्या है।'
Serious voter fraud in Virginia, New Hampshire and California - so why isn't the media reporting on this? Serious bias - big problem!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 28, 2016
बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप कॉलेजियम प्रणाली से हिलेरी क्लिंटन से जीत गए। कॉलेजियम प्रणाली के तहत उन्हें 279 इलेक्टोरेट वोट मिले। जबकि हिलेरी क्लिंटन को 228 इलेक्टोरेट वोट मिले।
HIGHLIGHTS
- ट्वीट के जरिए मीडिया और हिलेरी पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप
- लगाया पॉपुलर वोट में लाखों लोगो के फर्जी वोट देने का आरोप