डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच आज सिंगापुर में होगी ऐतिहासिक मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन मंगलवार सुबह विश्व के सबसे विकट माने जाने वाले परमाणु संकट का हल निकालने के लिए मुलाकात करेंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच आज सिंगापुर में होगी ऐतिहासिक मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन मंगलवार सुबह विश्व के सबसे विकट माने जाने वाले परमाणु संकट का हल निकालने के लिए मुलाकात करेंगे।

Advertisment

इस ऐतिहासिक मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं। दोनों नेता सिंगापुर में हैं, जहां दुनिया भर से हजारों पत्रकार पहले से ही पहुंच गए हैं।

यह पहली बार है कि अमेरिका का कोई राष्ट्रपति उत्तर कोरिया के नेता से मुलाकात कर रहा है।

अमेरिका ने सिंगापुर सम्मेलन से पहले कहा कि उत्तर कोरिया के साथ चर्चा 'उम्मीद से ज्यादा तेजी' से बढ़ रही है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच बैठक से पहले अधिकारियों के बीच प्रारंभिक स्तर की वार्ता हुई।

व्हाइट हाउस ने पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रंप और किम स्थानीय समयनुसार 9 बजे आमने-सामने (वन-ऑन-वन) मुलाकात करेंगे। इस दौरान वहां केवल अनुवादक मौजूद रहेंगे।

यह सम्मेलन दोनों नेताओं के हाथ मिलाने से शुरू होगी। ट्रंप मंगलवार शाम ही सिंगापुर से रवाना हो जाएंगे।

इससे पहले उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने अमेरिका के साथ एक 'नए रिश्ते' का जिक्र किया।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पाम्पिओ के अनुसार, 'अमेरिका परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले उत्तर कोरिया को एक 'बहुत विशेष' सुरक्षा आश्वासन देगा।'

उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका पूर्ण निरस्त्रीकरण से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेगा।

और पढ़ें: सिंगापुर में बैठक से पहले बोले ट्रंप, 1 मिनट में पता चल जाएगा डील के लिए कितना सीरियस हैं किम

कुछ विशेषज्ञ इस बैठक को 'सांकेतिक' करार दे रहे हैं। उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप पर पूरी तरह निरस्त्रीकरण करने की बात मानी है और पहले ही अपने परमाणु स्थल को ध्वस्त कर दिया है।

अमेरिका चाहता है कि उत्तर कोरिया संपूर्ण निरस्त्रीकरण करे, वहीं किम को डर है कि सभी परमाणु हथियारों को नष्ट करने के बाद अमेरिका उस पर हमला कर सकता है।

ट्रंप रविवार को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सिंगापुर पहुंचे। उत्तर कोरियाई नेता किम भी रविवार को सिंगापुर पहुंचे।

समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, सोमवार को वरिष्ठ उत्तर कोरियाई और अमेरिकी राजनयिकों ने अंतिम क्षणों में एक मसौदा समझौते के लिए वार्ता की जो ट्रंप और किम की मुलाकात के दौरान उन्हें दिया जाएगा।

और पढ़ें: ट्रंप का भारत पर आरोप, कहा- लूटना बंद करे नहीं तो व्यापार खत्म

HIGHLIGHTS

  • ट्रंप और किम स्थानीय समयनुसार 9 बजे वन-ऑन-वन मुलाकात करेंगे
  • पहली बार अमेरिका का कोई राष्ट्रपति उत्तर कोरिया के नेता से मुलाकात कर रहा है
  • ट्रंप और किम रविवार को अपने प्रतिनिधियों के साथ सिंगापुर पहुंचे थे

Source : IANS

Kim Jong Un Donald Trump USA North Korea Singapore trump kim summit
      
Advertisment