डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की दूसरी मुलाकात यहां होगी, तारीख अभी तय नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन फरवरी के अंत में वियतनाम के तटीय शहर डा नांग में दूसरा शिखर सम्मेलन करेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन फरवरी के अंत में वियतनाम के तटीय शहर डा नांग में दूसरा शिखर सम्मेलन करेंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की दूसरी मुलाकात यहां होगी, तारीख अभी तय नहीं

ट्रंप और किम जोंग की दूसरी मुलाकात यहां होगी (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन फरवरी के अंत में वियतनाम के तटीय शहर डा नांग में दूसरा शिखर सम्मेलन करेंगे. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां इस बात की जानकारी दी. सीएनएन ने अधिकारी के हवाले से कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Advertisment

दूसरे शिखर सम्मेलन की घोषणा के बाद से वियतनाम को मुलाकात स्थल के रूप में माना जा रहा था.

व्हाइट हाउस अधिकारियों ने 18 जनवरी को घोषणा की थी कि किम योंग-चोल के साथ वार्ता के बाद दोनों नेता दूसरा शिखर सम्मेलन करेंगे. किम योंग-चोल परमाणु वार्ता पर उत्तर कोरिया के प्रमुख वार्ताकार हैं.

इसे भी पढ़ें: मिराज दुर्घटना में 2 पायलटों के शहीद होने पर एचएएल ने दुख जताया

इस तरह की पहली बैठक पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई थी. अन्य जानकार सूत्र ने कहा कि शिखर सम्मेलन के वक्त ट्रंप के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई. शिखर सम्मेलन के लिए ट्रंप के एजेंडा और वास्तविक तिथि अभी तय नहीं हुई है.

Source : IANS

America Donald Trump vietnam Kim Jong trump kim second meet Northern Korea
      
Advertisment