/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/03/95-trumphands.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
अमेरिका की सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अतंर्राष्ट्रीय मीडिया में छाए हुए हैं। मंगलवार को ट्रंप ने मीडिया को घेरते हुए कहा,'टेलीविजन चैनल सीएनएन ने अपनी पुस्तक के कवर लिए उनकी अब तक की सबसे खराब तस्वीर का इस्तेमाल किया है। यह पुस्तक 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव पर लिखी गई है।'
Various media outlets and pundits say that I thought I was going to lose the election. Wrong, it all came together in the last week and.....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 2, 2017
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'सीएनएन ने अभी-अभी एक पुस्तक का विमोचन किया है, जिसका नाम 'अनप्रेसिडेंटेड' है, जिसमें 2016 के चुनाव का वर्णन है। आशा करता हूं कि इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिले, लेकिन इसके कवर में मेरी जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, वह मेरी अब तक की सबसे खराब तस्वीर है!' इसके पहले भी ट्रंप मीडिया पर कई बार भड़क चुके हैं।
Russians are playing @CNN and @NBCNews for such fools - funny to watch, they don't have a clue! @FoxNews totally gets it!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 30, 2016
इस पुस्तक को सीएनएन के लेखक थॉमस लेक ने चुनाव के दौरान लिखा। इसमें ट्रंप की चौंकाने वाली जीत का सिलसिलेवार विवरण है।
सीएनएन की वेबसाइट ने कहा है कि इस पुस्तक में ट्रंप तथा अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बीच राष्ट्रपति पद के मुकाबले का विस्तृत विवरण है।ट्रंप ने अपने ट्वीट में पुस्तक की आलोचना नहीं की है। उन्हें केवल अपनी तस्वीर पसंद नहीं आई है।
ये भी पढ़ें, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में परफॉर्म करेगी ये बॉलीवुड अभिनेत्री
इस पुस्तक के दो संस्करण हैं। उद्घाटन संस्करण में ट्रंप की कवर तस्वीर है, जिसमें वह काफी सख्त दिखाई पड़ रहे हैं, जबकि दूसरे संस्करण में चुनाव के दौरान की विभिन्न तस्वीरें हैं, साथ ही पोडियम पर ट्रंप की एक बड़ी तस्वीर भी है।
ईडब्ल्यू डॉट कॉम ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रंप इन दो में से किस तस्वीर को सबसे खराब बता रहे हैं।
Source : IANS