Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप का रुख हुआ नरम, उत्तर कोरिया के साथ बातचीत को तैयार

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रहे तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नरम रुख अपनाते हुए बातचीत को तैयार हो चुके हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप का रुख हुआ नरम, उत्तर कोरिया के साथ बातचीत को तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रहे तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नरम रुख अपनाते हुए बातचीत को तैयार हो चुके हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वे सीधे तौर पर उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन से बातचीत को तैयार हैं।

कैंप डेविड में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किम जोंग उन के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, 'आप जानते हैं कि इस मुद्दे पर हमारा क्या रुख है। हम अपनी बात पर बिल्कुल कायम हैं। मैं हमेशा बातचीत में विश्वास रखता हूं।'

लेकिन यह पूछे जाने पर कि क्या वह किम जोंग उन से बिना किसी शर्त के बातचीत करने के लिए तैयार हैं, ट्रंप ने कहा, 'मैने ऐसा बिल्कुल नहीं कहा।' 

ट्रंप ने साथ ही कहा कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया फिलहाल आगामी प्योंगयांग विंटर ओलंपिक खेलों के बारे में बातचीत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'यह एक शुरुआत है, एक बड़ी शुरुआत। अगर मैं इसमें शामिल नहीं होता तो वे इस समय ओलंपिक के बारे में बात नहीं कर रहे होते।'

ट्रंप ने कहा, 'वह (किम) जानते हैं कि मैं व्यर्थ की बातें नहीं कर रहा। बिल्कुल भी नहीं। एक प्रतिशत भी नहीं। वह यह समझते हैं।'

और पढ़ें: हाफिज सईद के संगठनों को फंडिंग करने पर होगी 10 साल की जेल: पाक

ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि उत्तर कोरियाई खिलाड़ी नौ फरवरी से 25 फरवरी के बीच होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लें और खेलों के समापन के बाद पड़ोसी देशों के बीच फिर बातचीत जारी रहे।

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नए साल के मौके पर दोनों देश न्यूक्लियर बटन से उड़ाने की धमकी दे चुके हैं।

नए साल पर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा था कि पूरा अमेरिका हमारे न्यूक्लियर हथियारों की रेंज में है और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरे दफ्तर में मेरी डेस्क पर रहता है।

और पढ़ें: चीन ने उत्तर कोरिया को स्टील निर्यात पर लगाई रोक

Source : News Nation Bureau

Kim Jong Un Donald Trump USA America North Korea
Advertisment
Advertisment
Advertisment