मैक्सिको के खूंखार डॉन "अल-चापो" की पत्नी को तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है. उस पर आरोप है कि उसने उम्र कैद की सजा काट रहे अपने पति अल-चापों को जेल से भागने में मदद की थी. 32 साल की एमा कोरोनेल एसपूरो ने इस साल जून में अपना अपराध स्वीकार करा था. उन्होंने मान लिया था कि उन्होंने अपने पति को मेक्सिको की जेल से भागने में मदद की थी. अल चापो अभी अमेरिका के कोलोरैडो राज्य में उम्र कैद की सजा काट रहा है. एमा को इन आरोपों के लिए पति की तरह आजीवन कारावास की सजा दी जा सकती थी.मगर सरकारी वकीलों ने उन्हें पश्चात्ताप करता हुए देख सजा कम दिए जाने की मांग की थी.अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, ब्यूटी क्वीन का खिताब लेने वाली कोरोनेल एसपूरो ने अपने पति गुजमैन और सिनालोआ कार्टेल या गिरोह के साथ कोकीन, मेथाम्फेटामाइन, हेरोइन और गांजे को अमेरिका लाने और इससे हुई कमाई को बाहर निकालने के लिए साजिश रची.
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार,अल चापो का कार्टेल अमेरिका में सबसे ज्यादा ड्रग्स लाने का जिम्मेदार पाया गया था.अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने 2015 में अपने पति को जेल से भगाने के लिए जेल के पास एक संपत्ति खरीदी थी. इसके बाद अल चापो सुरंग में चलने के लिए खासतौर पर बनाई गई एक मोटर साइकिल पर सवार होकर जेल से भाग निकले.
गुज़मैन को तब ऐसी सुरंगों के जरिए जेल से इस प्रॉपर्टी तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की थी, इसमें हवा और रोशनी का प्रबंध था. इसमें एक मोटरसाइकिल भी मौजूद थी. एमा ने उन्हें एक जीपीएस लगी घड़ी भी दी थी. इससे सुरंग खोदने वालों को अल चापो तक पहुंचने की सही जानकारी मिली.अल चापो के भागने के बाद कई माह तक पता नहीं चला और बड़े नाटकीय तरीके से वो इसके बाद हॉलीवुड अभिनेता शॉन पेन के साथ एक इंटरव्यू में नजर आए.
एमा कोरोनेल एसपुरो का जन्म स्थान अमेरिका था और उनके पिता सिनालोआ गिरोह के एक सदस्य थे. अल चापो से उनकी मुलाक़ात 17 वर्ष की उम्र में हुई थी. इसके बाद दोनों ने अगले साल शादी कर ली. उनके पिता को 2017 में मेक्सिको में हथियारों से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार हो गए. कोरोनेल के पास मेक्सिको के साथ अमेरिका की भी नागरिकता है और वह अल-चापो से हुए दो जुड़वां बच्चों की मां हैं.
Source : News Nation Bureau