logo-image

दुनियाभर की महिलाओं के लिए चैंपियन थीं सुषमा स्वराज, इवांका ट्रंप ने किया याद

वांका ट्रंप के अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया

Updated on: 08 Aug 2019, 10:52 AM

नई दिल्ली:

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का अंतिम संसकार हो चुका है और वो पंचत्तवों में विलीन हो गई हैं. सुषमा स्वराज को दुनियाभर से कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप भी शामिल हैं. उन्होंने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताय और कहा, सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही भारत ने एक समर्पित और लोकसेवक नेता को खो दिया है. वह भारत और दुनियाभर में महिलाओं के लिए एक चैंपियन थीं. उनसे परिचित होना एक सम्मान की बात थी.'

यह भी पढ़ें:  Top 10: सरहद पार सुषमा के लिए प्यार और जानें घाटी की सड़कों पर क्यों घूमे डोभाल, देखें Video

इवांका ट्रंप के अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, मेरी मित्र और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर लुनकर दूखी हूं.'

बता दें, लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में बीजेपी की वरिष्ठ नेता का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनको मुखाग्नि उनकी बेटी बांसुरी ने दी. इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार के समय लोधी रोड शवदाह गृह में उपस्थित रहे. विपक्षी पार्टियों के नेताओं में से कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, रामदास अठावले, और शरद यादव सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देख पति और बेटी ने किया सैल्यूट, जानिए क्या थी वजह

आपको बता दें कि मंगलवार की रात को अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से सुषमा स्वराज को एम्स में भर्ती किया गया जहां थोड़ी देर बाद उनका निधन हो गया. सुषमा 67 वर्ष की थीं. BJP की वरिष्ठ नेता का साल 2016 में गुर्दा प्रत्यारोपित किया गया था. सुषमा ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. आम जनता के बीच सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) बहुत ही लोकप्रिय थीं. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश के लगभग सभी दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया.