logo-image

JuD प्रमुख हाफिज सईद ने नवाज सरकार से कहा, 'भारत के साथ दोस्ती से परहेज करें'

मुंबई हमले का मास्टमाइंट और जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ पाकिस्तान सरकार को सलाह दी है।

Updated on: 27 Dec 2016, 11:41 PM

highlights

  • हाफिज सईद की पाक सरकार को सलाह, भारत से दोस्ती में परहेज करें
  • हाफिज बोला, कश्मीर में आबादी में बदलाव करना चाह रही है बीजेपी सरकार
  • हाफिज सईद ने कहा, हम कश्मीर की आजादी के मुहिम का समर्थन करते हैं

 

नई दिल्ली:

मुंबई हमले का मास्टमाइंट और जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ पाकिस्तान सरकार को सलाह दी है। हाफिज ने पाकिस्तान की नवाज सरकार से कहा, 'वह भारत के साथ दोस्ती से परहेज करें।'

आतंकी ने कहा, 'पाकिस्तान सरकार को भारत की दोस्ती की ओर नहीं देखना चाहिए। कश्मीर में खून बह रहा है। इसलिए पाकिस्तान सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह उनकी समस्याओं का हल करे।'

हाफिज सईद ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर के डेमोग्राफिक स्टेट्स (आबादी में बदलाव) को बदलना चाहती है। उसने कहा कि भारतीय सेना कश्मीर में अत्याचार कर रही है।

और पढ़ें: हाफिज सईद की नई धमकी, कहा कश्मीर में करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक

हाफिज ने कहा, 'हम कश्मीरी लोगों के साथ खड़े हैं। हम कश्मीर की आजादी के मुहिम का पूरी तरह समर्थन करते हैं।' जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से अशांति का माहौल है। सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।

और पढ़ें: भारत के खिलाफ हाफिज से हाथ मिलाना चाहता था बुरहान वानी, ऑडियो टेप में हुआ खुलासा