नेपाल में हासदा : यात्रियों से भरी बस नदी में गिरने से 32 लोगों की मौत

नेपाल के मुगु जिले में गमगढ़ी जा रही एक यात्री बस सड़क से फिसल गई और 300 मीटर नीचे नदी में गिर गई, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
nepal bus accident

nepal bus accident ( Photo Credit : Twitter)

नेपाल के मुगु जिले में गमगढ़ी जा रही एक यात्री बस सड़क से फिसल गई और 300 मीटर नीचे नदी में गिर गई, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपालगंज से गमगढ़ी की ओर जा रही बस छायानाथ रारा नगर पालिका में पिना झ्यारी नदी में गिर गई. रिपोर्ट में कहा गया है, "दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 32 है. घायलों की संख्या की तस्वीर भी स्पष्ट हो रही है क्योंकि यह बढ़ रही है. "बस में सवार कई यात्री देश के विभिन्न हिस्सों से विजयदशमी उत्सव मनाने के लिए घर लौट रहे थे.  दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए नेपाल सेना के एक हेलिकॉप्टर को सुरखेत से रवाना किया गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : रेल रुट से काठमांडू को जोड़ने के लिए भारत-नेपाल ने किया ये काम

नेपालगंज हवाईअड्डा सुरक्षा गार्ड के प्रभारी संतोष शाह ने कहा कि 10 लोगों के सिर पर गहरी चोट आई है, जिन्हें कोहलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और पांच अन्य को इलाज के लिए नेपालगंज के एक नर्सिंग होम भेजा गया. इस बीच, मुगु के मुख्य जिला अधिकारी “दुर्घटना में घायल हुए कम से कम 16 लोगों को इलाज के लिए बचा लिया गया है. मृत और घायलों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि बचाव के प्रयास अभी जारी हैं.” बस में कुल 39 यात्री सवार थे. मुगु सुंदर रारा झील के लिए प्रसिद्ध है, जो काठमांडू से 650 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है. 

HIGHLIGHTS

  • 300 मीटर नीचे नदी में गिरने से हुई यह घटना
  • नेपाल के मुगु जिले में गमगढ़ी जा रही यात्री बस
  • विजयदशमी उत्सव मनाने के लिए घर लौट रहे थे यात्री

 

नदी nepal Passenger दुर्घटना 32 killed Disaster नेपाल व्हाट्सएप 32 उपयोगकर्ता वीडियो कॉल बस bus fall river
      
Advertisment